Vodafone यूजर्स हो जाएं सावधान! कंपनी ने बेच दिया 301 मिलियन भारतीय यूजर्स का पर्सनल डेटा! जाने कैसे करें सुरक्षा

Follow Us
Share on

Vodafone: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया जो कि मर्ज होने के बाद से ही VI के नाम से जानी जाती है दोनों ही कंपनियों के आज काफी सारे यूजर्स मौजूद है जो कि यही कि टेलीकॉम सर्विसेज का उपयोग कर रहे हैं। टेलीकॉम कंपनियों के पास ग्राहक का काफी डेटा मौजूद रहता है। ऐसे में कंपनियों का दायित्व रहता है कि अपने युजर्स का डेटा सीक्रेट रखें उसे किसी भी स्थिति में लीक न होने दें।

New WAP

लेकिन हाल ही में चौकाने वाली खबर सामने आई हैं जिस में खुलासा हुआ है कि देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी VI ने अपने 301 मिलियन यूजर्स का पर्सनल डेटा डिलीट कर दिया है। जिसमें उनकी कॉल डिटेल SMS से लेकर कांटेक्ट तक मौजूद है। बता दें कि साइबर सुरक्षा कंपनी CyberX9 की और से साझा की गई जानकारी के अनुसार इसमें कंपनी के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर मौजूद है।

जिनका यहां पर्सनल डेटा लीक हुआ है। इतना ही नहीं साइबर सुरक्षा कंपनी ने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि यह कार्य कंपनी पिछले 2 साल से करते आ रही हैं। VI ने डेटा उल्लंघन का खंडन किया है। जो कि किसी भी मायने में सही नहीं है। साइबर सुरक्षा कंपनी CyberX9 ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह पूरा खेल 2 साल से चल रहा है जिसमें यूजर्स के पर्सनल डेटा को बेचा जा रहा है।

New WAP

हालांकि इन आरोपों के बीच VI की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन जिस तरह से यहां खबर चर्चाओं में आई है। ऐसे में वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों के बीच भी कहीं ना कहीं हलचल पैदा कर चुकी है। बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों के पास अपने ग्राहक के SMS, कॉल डिटेल, नंबर और सब्सक्रिप्शन काफी सारी जानकारी मौजूद रहती है। ऐसे में यहां सभी डेटा ग्राहक के लिए काफी पर्सनल होता है।

जरूर पढ़ें :


Share on