भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। बता दें कि उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आज उनकी गिनती वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज में होती है। भारतीय टीम की रीड की हड्डी विराट कोहली कहे जाते हैं। विराट क्रिकेट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं।

बता दें कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक व कियाडे था। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली, आज दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल तरीके से जीना पसंद करते हैं। उनकी एक बेटी भी है जो उनकी तरह काफी ज्यादा क्यूट है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को काफी परफेक्ट माना जाता है।

बता दें कि दोनों पति पत्नी एक दूसरे का सपोर्ट करते नजर आते हैं। दोनों के बीच में काफी शानदार बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है। लेकिन एक बार विराट कोहली इतने ज्यादा इमोशनल हो गए थे कि वे अपनी पत्नी के सामने खुद को संभाल नहीं पाया और फूट-फूट कर रोने लगे थे। इस बात की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने खुद इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके और अनुष्का के बीच रिश्ता इमोशन, प्यार और मजबूती का है।

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्हें मालूम हुआ कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। इस बात को सुनकर वह इतने ज्यादा इमोशनल हो गए कि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे उनको इस तरह इमोशनल होता हुआ देख अनुष्का शर्मा की आंखें भी भर आई और दोनों पति-पत्नी इस बात से काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। विराट अनुष्का को अपना लकी चार्म मानते हैं।
बताते चलें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी काफी ग्रैंड तरीके से संपन्न हुई थी 2017 में हुई इस शादी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करने पहुंचे थे दोनों ने अपनी शादी इटली में काफी आलीशान तरीके से संपन्न की लेकिन बाद में उन्होंने देश लौटकर एक ग्रैंड पार्टी भी रखी थी जिसमें कई नामी हस्तियां शामिल हुई फिलहाल विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की और से आईपीएल का 15 वा सीजन खेल रहे हैं।