टीवी के सबसे ज्यादा विवादित रियलिटी शो में से एक बिग बॉस हमेशा ही चर्चाओं का विषय बना रहता है। बता दें कि इस बार बिग बॉस का 15 वां सीजन सभी को देखने को मिल रहा है। जो आप धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है बता दे कि 29 और 30 तारीख को बिग बॉस का फिनाले होना हैं। लेकिन इससे पहले बिग बॉस के घर में मौजूद कई घंटे स्टैंड एक के बाद एक घर से बेघर होते हुए नजर आ रहे हैं।

हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी और इंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत को भी घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी जहां पहले से ही घर का हिस्सा रही थी। तो वहीं राखी सावंत को बतौर स्पेशल गेस्ट घर में इनविटेशन दिया गया था। राखी सावंत घर में एंट्री लेने के बाद काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय रही थी। उन्होंने पहली बार बिग बॉस के घर में अपने पति से सभी को मिलवाया था।

लेकिन अब फिनाले से पहले उन्हें घर से बेदखल कर देने के बाद राखी सावंत ने मीडिया के सामने बिग बॉस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि बिग बॉस में उनका इस्तेमाल संतरे के छिलके की तरह किया है। जिसे पूरा नीचौड़ लिया गया और बाद में फेंक दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने तो यह भी कह दिया है कि उनके एंटरटेनमेंट का फायदा उठाया गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत को इस तरह फिनाले से पहले घर के बाहर निकाल दिए जाने को लेकर वे काफी ज्यादा नाराज दिखाई दे रही है। वीडियो में उन्होंने यह तक कह दिया है कि जैसे ही उनका काम पूरा हुआ उन्हें टिशू पेपर की तरह साफ साफ कर फेंक दिया गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर काफी कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं।