फिल्मी दुनिया की जानी-मानी अदाकारा शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए चर्चाओं का विषय रही है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपार सफलता हासिल की है। शिल्पा शेट्टी फिल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकारों के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चाओं का विषय रह चुकी है लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जाने-माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी की और आज दो बच्चों की मां है।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें तकरीबन 65 दिनों तक जेल की हवा खानी पड़ी थी उनके ऊपर कई जानी-मानी अदाकारा ने संगीन आरोप लगाए थे। इसके बाद शिल्पा शेट्टी को भी काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ा था। लेकिन फिलहाल उनके पति जमानत पर बाहर हैं और सोशल मीडिया से भी काफी दूर दिखाई देते हैं।
लेकिन राज कुंद्रा जब भी कैमरे के सामने आते हैं अपने चेहरे को spider-man की तरह छुपाते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें राज कुंद्रा अपनी जीभ से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को इस तरह से पैक कर रखा था कि कैमरे में उनकी शक्ल तक कि नहीं हो पाई यह पहली बार नहीं है। हर बार राज कुंद्रा अपने आपको पैक कर घूमते हुए दिखाई देते हैं।