स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को रविवार सुबह अलविदा कह दिया। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि बीते 29 दिनों से लता दीदी अस्पताल में एडमिट थी उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इतना ही नहीं उन्हें निमोनिया की भी शिकायत थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

उनके निधन की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। बता दें कि स्वर कोकिला के अंतिम दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वह पार्थिव शरीर के आगे खड़े होकर दुआ मांग रहे हैं।

दुआ पूरी होने के बाद अभिनेता आखिर में वे जब अपनी दुआ मांग लेते हैं। ऐसे में वे अपना मास्क हटाकर फूंक देते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि यहां वीडियो सामने आने के बाद से ही लगातार शाहरुख खान को काफी बुरा भला कहा जा रहा है कई लोगों का कहना है कि उन्होंने पार्थिव शरीर पर थूका है? जहां एक और लोगों ने शाहरुख खान को जमकर भला बुरा सुनाया है। तो वही इंडस्ट्री से लेकर कई बड़े राजनेताओं उनके सपोर्ट में भी आए हैं।
अब हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत ने भी शाहरुख खान का सपोर्ट करते हुए उन सभी लोगों को जमकर लताड़ लगाई है जो शाहरुख खान को दुआ मांगने को लेकर काफी कुछ कह रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने दुआ मांगी है ना कि कोई गलत काम किया है। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने उन सभी लोगों को जमकर सुनाया है जो शाहरुख खान को काफी कुछ कह रहे हैं।

राखी सावंत ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने भूखा नहीं है उन्होंने दुआ कबूल होने के लिए फूंका है। उन्होंने वीडियो में कहा है कि उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो शाहरुख खान को इस तरह से बुरा भला कह रहे हैं सुबह प्रेजेंट है और उन्होंने लता दीदी के लिए अल्लाह से दुआ करी है, और फूंकने का मतलब दुआ कबूल हो ना होता है। राखी सावंत ने लोगों को यह भी याद दिलाया है कि नवाज पढ़ने के बाद भी फूंक दी जाती है ताकि उनके द्वारा की गई इबादत कबूल हो।