सोशल मीडिया पर छाया चौकोर चक्के की साइकिल का वीडियो, लोग हुए कंफ्यूज, आखिर चलती कैसे है?

Photo of author

By DeepMeena

Square Wheel Bicycle

Uniqe Bycycle Video: आपने भी वाहन चलाने की शुरुआत करने से पहले साइकिल जरूर चलाइए होगी। हर इंसान टू व्हीलर और फोर व्हीलर को चलाने से पहले साइकिल को चलाना सीखता है। आप और हम सभी ने बचपन से ही देखा है कि साइकिल के पहिए गोल होते हैं तब जाकर ही साइकिल आगे की और चलती है।

New WAP

लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साइकिल के पहिए चौकोर है, जिसे देखकर लोगों का भी दिमाग काफी हिल गया है। वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों के बीच में इस बात को जानने की उत्सुकता तेजी से बढ़ रही है कि आपके सारे साइकिल चलती कैसे हैं?

गोल पहिए की साइकिल को चलाने के लिए भी इंसानों को काफी ज्यादा ताकत लगाना पड़ता है। ऐसे में चौकोर पहिए की साइकिल आगे की और कैसे बढ़ेगी? तो चलो आपको बताते हैं कि यह चौकोर पहिए की साइकिल किस तरह से चलती है। दरअसल, साइकिल के पहिए चौकोर जरूर है लेकिन इसके ऊपर लगी रबड़ घूमती है ना कि पूरा चक्का।

New WAP

वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि जिस तरह से व्यक्ति साइकिल के पेडल मारता है वैसे ही रिंग पर लगी रबड़ घूमती नजर आती है। इसके सहारे ही साइकिल आगे की और बढ़ती है, हालांकि इस तरह की साइकिल लोगों ने पहली बार देखी है। यही कारण है कि यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

google news follow button