Suryakumar Yadav Sachin Tendulkar: शुक्रवार को IPL का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन का लक्ष्य गुजरात को दिया था। मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। जिसकी बदौलत टीम इतना विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।
बता दें कि इस पारी के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे है, जिन्होंने 49 देंगे का सामना करते हुए 103 रन की शतकीय पारी खेली। सूर्या ने IPL करियर में पहली बार शतक जमाया है। लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में शतक लगाया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। गौरतलब है कि, पिछले लंबे समय से सूरज कुमार यादव का बल्ला खामोश नजर आ रहा था।
Shot approved by Both God of Cricket & King of Cricket.
Achieved legendary status.VC – @MegaForceChirupic.twitter.com/iWVRWH6go4
— CMA Monesh (@Cmamonesh) May 12, 2023
लेकिन जिस तरह से आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। उन्होंने सभी की बोलती को बंद कर दिया है वर्ल्ड कप से पहले उनका इस खराब फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
बता दें कि उनकी बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एन्जॉय करते हुए नजर आए।
सूर्यकुमार के शतक के बीच सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सूरज कुमार के शॉट पर मुंबई इंडियंस के मेंट और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आए। सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से सचिन तेंदुलकर को भी इंप्रेस किया है। सूर्या का बल्ला जमकर चला है उन्होंने पहले 50 रन 32 गेंद पर पूरे किए, तो वही दूसरे 50 रन के लिए उन्होंने केवल 17 गेंद खेली।