आस्ट्रेलिया की विक्टोरिया को हुआ बक्सर के जयप्रकाश से प्यार, सात समंदर पार आकर हिन्दू रीति रिवाज से रचाई शादी

Follow Us
Share on

आज के समय में प्यार एक ऐसा एहसास है जो किसी भी लालच पर निर्भर नहीं करता यह इंसान की फीलिंग पर डिपेंड करता है बता दे कि हमारे सामने आए दिन ऐसी बहुत सी स्टोरियां आती रहती है जिन्हें जानने के बाद हमें भी काफी खुशी महसूस होती है आज हम एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद निश्चित ही आपको भी काफी खुशी महसूस होने वाली है।

New WAP

australian girl victoria marriage buxar boy jayprakash 1

दरअसल, हम बात करने जा रहे हैं बक्सर के जयप्रकाश और ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया की जिन्होंने हाल ही में सात समुंदर पार आकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है इस शादी की चर्चा अब सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार वायरल हो रही है और लोग दोनों को काफी शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि बक्सर के रहने वाले जयप्रकाश यादव को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली विक्टोरिया से पढ़ाई के दौरान मोहब्बत हो गई थी।

australian girl victoria marriage buxar boy jayprakash 2

जयप्रकाश ने ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में रहकर ही अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इस दौरान ही उनकी मुलाकात विक्टोरिया से हुई यह मुलाकात देखते ही देखते प्यार में बदल गई और उन्होंने साथ सात जन्म तक रहने का वादा कर लिया। फिर दोनों ने अपने घर पर बात करके अपने परिवार वालों को शादी के लिए मनाया इस बारे में जानकारी देते हुए जयप्रकाश यादव के पिता पिता पूर्व मुखिया नंदलाल यादव ने बताया कि वह अपने बेटे की पसंद को मना नहीं कर सके।

उन्होंने कहा कि उनके बेटे की खुशी में ही उनकी खुशी है। उन्हें भी उनकी बहू काफी ज्यादा पसंद आई है विक्टोरिया और जयप्रकाश एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे। ऐसे में हमने भी बच्चों की खुशी को देखते हुए दोनों की धूमधाम से शादी करवादी। बता दे कि शादी की खास बात यह रही कि विक्टोरिया अपने माता-पिता के साथ सात समुंदर पार भारत आकर उन्होंने बक्सर के जयप्रकाश चमके गांव में शादी रचाई।

New WAP

इस शादी में घर वाले और परिवार वालों के साथ ही गांव के लोगों का भी जमावड़ा देखने को मिला सभी ने इस शादी को काफी ज्यादा इंजॉय किया और दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया। हिंदू रीति रिवाज से हुई दोनों की शादी में विक्टोरिया के माता-पिता ने कन्यादान किया है इस रीति रिवाज से काफी ज्यादा खुश हुए बता दे कि विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया में रहकर शिक्षिका है। वहीं अब शादी होने के बाद दोनों अपने काम के लिए ऑस्ट्रेलिया दोबारा चले जाएंगे।


Share on