26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023
spot_img

Vicky Kaushal का Katrina Kaif से शादी के बाद सबसे बड़ा खुलासा ‘मुझे नहीं लगता कि मैं एक आदर्श पति हूं’

Vicky Kaushal And Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को लगभग 1 वर्ष पूरा हो चुका है और दोनों ही बॉलीवुड के क्यूट कपल माने जाते हैं। हालांकि कई मौकों पर विकी कौशल को यह कहते सुना गया है कि वह खुद को कैटरीना कैफ जितना निपुण तो नहीं मानते हैं। लाइफ़स्टाइल एशिया को दिए अपने इंटरव्यू में विकी कौशल ने यह खुलासा किया है कि वह एक परफेक्ट हसबैंड नहीं है। उनका मानना है कि उन्हें परफेक्ट हसबैंड बनने के लिए अभी बहुत कुछ करना होगा।

New WAP

Vicky Kaushal Katrina Kaif

कटरीना से बहुत कुछ सीखा मैंने

इंटरव्यू में विकी कौशल ने अपनी शादी पर खुलकर बात की और कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि मैं एक श्रेष्ठ पति हूं मैं किसी भी मायने में श्रेष्ठ नहीं हूं लेकिन मैं कोशिश करता रहता हूं जिससे मैं एक श्रेष्ठ पति बन सकूं। हां यह बात बिल्कुल सच है कि मैं आने वाले समय में आज से बेहतर हो जाऊंगा और इसके लिए मैं हमेशा से ही अपना श्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहता हूं। विकी कौशल बताते हैं कि जब से कटरीना कैफ उनकी जिंदगी में आई है तब से उन्होंने जिंदगी के कई अध्याय सीखे हैं।

विकी कौशल कहते हैं कि जब हम अपने साथी जो कि एक मित्र भी है के साथ रहते हुए कई चीजें सीखते हैं। विकी कौशल का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में वह काफी बेहतर हो चुके हैं। विकी कौशल का मानना है कि हम आगे तभी बढ़ सकते हैं जब हम एक दूसरे के नजरिए को समझें क्योंकि हर व्यक्ति एक अलग रंग से बना हुआ है तो जब जीवन में दूसरा साथी आता है तो जिंदगी और भी रंगीन हो जाती है।

New WAP

श्रेष्ठ पति नहीं हूँ

कैटरीना कैफ और विकी कौशल है वर्ष 2021 के दिसंबर मां हमें राजस्थान के सिक्स सेंसेज कोर्ट में शादी की थी। वर्ष 2019 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे और 2 साल बाद शादी के बंधन में बंधे। कैटरीना कैफ बहुत जल्दी सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में दिखाई देंगी और इसके अलावा वह फोन भूत में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और इशान खट्टर के साथ अपने कौशल का जलवा दिखाएंगे। विकी कौशल भी गोविंदा नाम तेरा फिल्म में नजर आए थे जो कि ऑडिटी पर रिलीज हुई थी लेकिन इसे दर्शकों का अच्छा सहयोग नहीं मिल पाया।

Stay Connected

273,096FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow
Follow Us on Google Newsspot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!