आधुनिक समय में इंटरनेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। लोग अधिकतर समय इंटरनेट पर ही बिताते हैं, लेकिन महंगे होते रिचार्ज की वजह से अब आम व्यक्ति परेशान है।इसी बीच अब ऐसे लोगों को राहत देने के लिए एक बेहतरीन प्लान आया है जिसे डलवा कर आप फर्राटेदार स्पीड इंटरनेट का यूज कर सकते हैं इसकी कीमत महज 19 रुपये है जिससे आप इंटरनेट का अच्छा खासा उपयोग कर सकते हैं।

19 में मिलेगा हाई स्पीड वाला इंटरनेट
दरअसल टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को बढ़ते इंटरनेट के दौर में बड़ी राहत दी है। जिससे कई लोग महंगे इंटरनेट ब्राउज़र की वजह से परेशान है। ऐसे में अब vodafone-idea ने 19 रुपये वाली कीमत का एक वाउचर निकाला है जिसमें जबरदस्त 4G स्पीड वाला इंटरनेट मिलेगा। इसमें बिना बफरिंग किए आप यूट्यूब पर वीडियो का लाभ ले सकते है।
जानिए इसके बेनिफिट्स
Vodafone-idea ने जो वाउचर लांच किया है उसमें उपभोक्ताओं को कई तरह के फायदे मिलेंगे जिसमें अगर आप 19 रुपये का वाउचर अपने फोन में डलवाते हैं तो इसमें आपको 1GB हाई स्पीड 4G डाटा दिया जाएगा। यह डाटा वाउचर 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा। वहीं वीआई और भी कई डाटा वाउचर देता है जिनकी कीमत 48 रुपये से लेकर रुपये 98 तक है इसमें 58 रुपये वाला पैक भी शामिल है। यह डाटा ऐसा हैं कि इसमें आपको भरपूर 4G डाटा मिलता है जिससे आप बिना बफरिंग किए इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।
इसके साथ ही vodafone-idea ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए और भी कई तरह के वाउचर निकाले है जिसमें 58 रुपये का अगर रिचार्ज करते हैं तो इसमें 21 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं 3G डाटा का फायदा आप 58 रुपये में उठा सकते हैं। जिसमें सिर्फ आपको 58 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके साथ ही 98 रुपये के बदले में आपको कंपनी से 9 जीबी डाटा मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी करीब 21 दिन की रहेगी इन सभी प्लानों में आपको 58 वाला प्लान सबसे बेनिफिट देगा।
इसके साथ ही जियो भी अपने उपभोक्ताओं को कई तरह के ऑफर दे रहा है, लेकिन एक बाउचर इन्होंने भी निकाला है जिसमें 15 रुपये का रिचार्ज करवाने पर 1GB 4G डाटा मिलता है। पहले से चल रहे रिचार्ज की वैलिडिटी तक चलता है। यह रिचार्ज ऐसा होता है कि जब किसी व्यक्ति का बीच में ही रिचार्ज खत्म हो जाता है तो इसका उपयोग कर सकते है।