राजस्थान सियासी सं’ग्राम: 50 विधायकों के साथ पार्टी न छोड़ दें वसुंधरा राजे

Follow Us
Share on

जयपुर : राजस्थान की सियासत में उथलपुथल को महीने भर से ज्यादा समय हो गया। हर कोई बयानबाजी करता या अपनी मोहरें फेंकता नजर आया। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुप्पी हर किसी को खटक रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि यह चुप्पी किसी बड़े संभावित ख’तरे की चेता’वनी तो नहीं!

New WAP

आखिरकार, हुआ भी वही। इतने दिनों से शांत नजर आ रहे वसुंधरा राजे के इस चेहरे के पीछे की राजनीति अब खुलकर नजर आने लगी है। बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्टी बीजेपी को अब अपनी ही पार्टी के टूटने का डर सता रहा है और वह भी वसुंधरा राजे की वजह से।

12 विधायकों को राजस्थान से निकालकर गुजरात भेज दिया

यही कारण है कि पार्टी ने अपने 12 विधायकों को राजस्थान से निकालकर गुजरात भेज दिया है। शनिवार को छह बीजेपी विधायक पोरबंदर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद विधायक निर्मल कुमावत ने कहा, ‘राजस्थान में बहुत सारी राजनीतिक गतिविधियां हो रही हैं। सीएम अशोक गहलोत के पास बहुमत नहीं है और सरकार भाजपा विधायकों को मानसिक रूप से परेशान कर रही है।

इन परिस्थितियों में, हमारे छह विधायक सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हुए हैं।’ भाजपा विधायक ने आगे कहा कि जल्दी ही हमारे साथ और भी विधायक जुड़ेंगे। राजस्थान में कांग्रेस सरकार हमें उनके पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डाल रही है। हम अगले दो दिनों तक यहीं रहेंगे।

New WAP

राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का नया सत्र शुरू होने वाला है

गौरतलब है कि राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का नया सत्र शुरू होने वाला है। बता दें कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से ही भाजपा को ख’तरा पैदा हो गया है। राजे इन दिनों दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर रही हैं। ऐसे में स्थानीय मीडिया के अनुसार भाजपा अपने विधायकों की तालाबंदी कर सकती है। इस दौरान पार्टी अपने विधायकों के होटलों में रहने का इंतजाम कर सकती है।

उधर, भाजपा के लिए राजस्थान में एक और नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी-शाह से नाराजगी की वजह से भाजपा नेता और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री अपनी नई पार्टी बना सकती हैं। ऐसी अटकलें हैं कि राजे इस वक्त पार्टी से नाराज चल रही हैं और भाजपा के 46 विधायकों को साथ लेकर नई पार्टी का ऐलान कर सकती हैं।

राजे प्रदेश पदाधिकारियों की ताजा सूची से हैं नाराज

कहा जा रहा है कि इस बार राजे राजस्थान भाजपा की ओर से जारी की गई प्रदेश पदाधिकारियों की ताजा सूची से नाराज हैं। इस सूची में वसुंधरा के करीबियों को कम और विरोधी खेमे के लोगों को अधिक पदों पर नियुक्त किया गया है। लंबे समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा हाईकमान वसुंधरा राजे से नाराज है और प्रदेश में उनकी जगह किसी और को नेतृत्व देना चाहता है।

इसमें राजसमंदर की सांसद दीया कुमारी का नाम सबसे आगे आ रहा है, जो जयपुर राजघराने से ताल्लुक भी रखती हैं। इतना ही नहीं, मोदी और शाह की जोड़ी भी वसुंधरा राजे से नाखुश बताए जा रहे हैं। हालांकि इन सबके बावजूद राजे के साथ भाजपा नेताओं का बड़ा समर्थन होने की वजह से पार्टी को हर बार उनके सामने झुकना पड़ा है।

उधर, इन सब अटकलों और कयासों के बीच वसुंधरा राजे ने दिल्ली में भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राजनीतिक हालात पर चर्चा की। एक दिन पहले उन्होंने जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। अब देखना यह है कि इस बार बीजेपी अपनी ही पार्टी को टूटने से कैसे बचाती है।


Share on