Urfi Javed Panchayat 3 : पंचायत 3 में फुलेरा गांव की सचिव बनी Urfi Javed? गांव में पहनाएंगी सभी को गोबर का जैकेट

Follow Us
Share on

Urfi Javed Panchayat 3 : पंचायत 3 के मेकर्स के द्वारा पंचायत 3 के रिलीज के पहले उसका प्रमोशन किया जा रहा है। इसी बीच प्राइम वीडियो अपने एक क्लिप शेयर किया है जिसमें ऊर्फी जावेद फुलेरा गांव की सचिव बनने के लिए तैयार नजर आ रही है। इस वीडियो में उर्फी सपने में खोई हुई है और खुद को सचिव बनने का दावा कर रही है तो आईए जानते हैं इस वीडियो का सच।

New WAP

क्या फुलेरा गांव की सचिव बनेगी Urfi Javed ?

पंचायत 3 के मार्क्स ने प्राइम वीडियो पर एक क्लिप शेयर किया है जिसमें ऊर्फी जावेद रैपर किंग और shaadi.com के सीईओ अनुपम मित्तल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सभी तारे फुलेरा गांव के सचिव बनने के लिए तैयारी करने का सपना देख रहे हैं और ऊर्फी जावेद अपने मन में सोते हुए कहती है

“फुलेरा की सचिव तो मैं ही बनूंगी पता है ना इस पर रैपर किंग मन में ही उर्फी को जवाब देते हैं हां ऐसा है क्या। अनुपम मित्तल कहते हैं’ लौकी के एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेंगे अब तुम्हें लगता है तुम मुझे जीत सकती हो। इस पर उर्फी रहती है एक बार मुझे अंदर तो जाने दो।

Urfi Javed Panchayat 3 जानिए कब रिलीज होगा

पंचायत 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह 28 में 2024 को अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाला है। इस सीरीज का ट्रेलर 17 में को रिलीज हुआ था और सीरीज के रिलीज होने से पहले मेकर्स नें फैंस को फुलेरा गांव के सचिव का वैकेंसी निकालकर झटका दिया। ऐसे में ऊर्फी जावेद समेत कई सितारे इस रोल को करने के लिए बेकरार दिख रहे हैं।

New WAP

Also Read : बॉलीवुड के यह सितारे कर चुके हैं तीन-तीन शादियां, लिस्ट में शाहिद कपूर की मां भी है शामिल

नए सचिव पर लोगों ने किया तरह-तरह का कमेंट

पंचायत 3 के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यूजर्स तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह आप उसे कास्ट करके स्टैंडर्ड डाउन नहीं कर सकते हैं इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि उर्फी के आने से पहले तक इस शो के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत थी। लोग जमकर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।


Share on