PM Modi: बिहार की इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया पीएम मोदी का एडमिट कार्ड, देंगे BA की एग्जाम! जाने पूरा मामला

Follow Us
Share on

PM Modi: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे बहुत से वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देखकर लोगों को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ता है। बता दें कि हमने अभी तक ऐसे कई फोटो और वीडियो देखे हैं। जिनमें गलत इंफॉर्मेशन के चलते कई नामी-गिरामी लोग देखते ही देखते चर्चाओं में आ गए। हाल ही में कुछ ऐसा ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नहीं हुआ है। जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया से काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए।

New WAP

Narendra Modi 5G Service 1

दरअसल, बिहार के दरंभगा जिले में मौजूद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इन दिनों अपने के एडमिट कार्ड को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बड़ी बात यह है कि इस एडमिट कार्ड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है, साथ ही साफ शब्दों में सिग्नेचर ही नजर आ रहे हैं। यह एडमिट कार्ड सामने आने के बाद से यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल एडमिट कार्ड BA की एग्जाम का बताया जा रहा है।

खबरों के अनुसार यह यूनिवर्सिटी अपने इस तरह के कारनामों को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं का विषय रही है। पहले भी इस तरह की गड़बड़ी देखी जा चुकी है। एग्जाम के कारनामे विश्वविद्यालय में अक्सर हुआ करते हैं। हाल ही में जारी किए गए रिजल्ट में एक छात्र को 100 नंबर के पेपर में 151 नंबर दे दिए गए। मार्कशीट सामने आने के बाद छात्र खुद असमंजस में है आखिरकार ऐसे कैसे हो सकता है।

New WAP

PM modi admit card

रिपोर्ट के अनुसार यह एडमिट कार्ड गुड़िया कुमारी नाम की छात्रा का है जब उसने अपनी एग्जाम देने के लिए एडमिट कार्ड निकाला तो स्क्रीन पर फोटो देखकर काफी ज्यादा हैरान रह गई क्योंकि छात्रा की फोटो की जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी, साथ ही सिग्नेचर भी उनके ही थे। वहीं इस एडमिट कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

वहीं मामला बढ़ता हुआ देख विश्वविद्यालय द्वारा भी उसको लेकर सफाई दी गई हैं। क्या मामला संज्ञान में आने के बाद जब विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ मुश्ताक अहमद से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए यह कह दिया कि छात्रों के द्वारा की गई गलती का यह नतीजा है क्योंकि उनके पास ही आईडी रहती है। वह खुद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों की गलती से ही राज्यपाल और प्रधानमंत्री की तस्वीर अपलोड हुई है। हालांकि इस मामले को संज्ञान में लिया गया हैं।


Share on