Tusshar Kapoor : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जुड़े कई दिग्गज कलाकारों के बच्चें भी आज इंडस्ट्री में नाम कमाने में सफल नहीं हुई है। आज बहुत से कलाकार ऐसे है। जिन्होंने हिंदी सिनेमा को अपने करियर का लंबा समय दिया। लेकिन इसके बाद भी कुछ बड़ा करने में सफल नहीं रहे हैं। इनमें ही नाम आता है बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर का जिन्होंने अपने करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया है। लेकिन इनके बाद भी वह अपने पिता जितेंद्र जितना नाम नहीं कमा पाए हैं।

हालांकि कलाकार आज भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। उन्होंने लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। ऐसे में अपने करियर को लेकर अभिनेता ने जानकारी साझा करते हुए चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने इस बात तो काबुल है कि उन्हें करियर की शरुआत में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्हें सेट पर घंटों इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी कलाकारों के बच्चों को पहले से तैयार प्लेटफार्म नहीं मिलता है।
तुषार कपूर ने एक दो नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन इसके बाद भी बड़ी पहचान बनाने में सफल नहीं रहे। उन्हें पिता इंडस्ट्री के इतने बड़े कलाकार थे। लेकिन इसका भी उन्हें फायदा नहीं डेब्यू के 21 साल बाद अपने के दर्द को बयां करते हुए तुषार कपूर ने कहा कि रेड कार्पेट सभी के लिए नहीं बिछाए जाते हैं, सभी स्टारकिड्स को एक जैसी पहचान नहीं मिलती।
तुषार ने करीना को लेकर किया खुलासा
बता दें कि तुषार कपूर ने साल 2001 में आई फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से अपने करियर की शुरुआत की इस फिल्म में अभिनेता बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के साथ में नजर आए थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म का किस्सा सुनाते हुए कहा कि उन्हें शूटिंग भेजिए 14-15 घंटा इंतजार करना पड़ता था। क्योंकि उस समय वहां नहीं थे और करीना कपूर एक बड़ी अभिनेत्री थी और एक साथ कई फिल्मों में काम कर रही थी। इंतजार करना पड़ता था। तुषार कपूर और करीना कपूर की फिल्म ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई लेकिन उसके गाने लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए थे।
फिल्म इंडस्ट्री से कोसों दूर होने के बाद तुषार कपूर अब प्रोड्यूसर बन चुके हैं। वहीं उनकी बहन एकता कपूर भी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है और अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले जाने जाती है। इतना ही नहीं तुषार कपूर खुद और किसी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू कर चुके हैं और जल्द ही नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म ‘मारीच’ में नजर आने वाले हैं यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 दिसंबर को दस्तक देने वाली है। जिसमें तुषार कपूर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।
अभिनेता के करियर की बात की जाए तो साल 2001 से फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखने वाले तुषार कपूर कई चर्चित फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के 10 कलाकारों के साथ में भी काम किया है। उन्होंने बस अपॉन टाइम इन मुंबई, शूटआउट अट लोखंडवाला जैसी शानदार फिल्म में दमदार किरदार निभाया है। लेकिन इसके बावजूद बड़ी पहचान आज तक नहीं मिल पाई है। अपनी बहन की तरह तुषार कपूर ने भी शादी नहीं की है।