Toyota Rumion Car : टोयोटा के इस 7 सीटर गाड़ी को देख मारुति के छुटे पसीने, फीचर्स में है मारुती से 10 कदम आगे

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Toyota Rumion Car : बदलते जमाने की रफ्तार में अब हर किसी मां चौपाइयां गाड़ी चलाने का होता है। हर इंसान चाहता है कि चाहे बारिश हो रही है या कड़कती धूप आप बिना किसी टेंशन के आराम से गाड़ी चलाएं। देशभर में जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ रही है वैसे-वैसे लोगों की शान शौकत में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। गाड़ियों के शोरूम पर लोग बढ़ चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं।

New WAP

कुछ समय में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है जिसमें गाड़ियों की प्राथमिकता दी जाती है इसके वजह से आज के समय में गाड़ियों की इजाफा फिर बढ़ गई है। आप अगर गाड़ियों की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपको डर नहीं करना चाहिए क्योंकि मार्केट में एक धमाकेदार गाड़ी ने एंट्री ली है। इस गाड़ी को देखकर आंख मारुति सुजुकी के वेरिएंट को भूल जाएंगे। टोयोटा देश के सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मानी जाती है और अब टोयोटा के द्वारा रूमीयन गाड़ी को लांच किया गया है।

Toyota rumion car के फीचर्स

आप अगर टोयोटा के सेवन सीटर कार को खरीदना चाहते हैं तो टाइम खराब ना करें। आपके लिए यह कर खरीदने का भी बिंदास समय है यह गाड़ी लोगों को जीत रही है। रोमियन गाड़ी में इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और न्यू डुएल टोन हिल देखने को मिलेगा। इस गाड़ी की इंटीरियर बहुत ही अच्छी है और इसके शानदार फीचर्स लोगों का दिल जीत रहे हैं।

ब्लैक और ब्रिज जैसे ड्यूल टोन कलर फिनिश और फॉक्स वुड इंसर्ट वाले डैशबोर्ड के साथ ही वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल गाड़ी प्ले सपोर्ट वाला 7.0 इंच टच स्क्रीन इनपुट इन्फोटेनमेंट सिस्टम इसमें मिलेगा। इसके साथ ही साथ इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक AC, कनेक्ट CAR टेक्नोलॉजी और चार एयरबैग फीचर्स मिलेंगे।

New WAP

Also Read: अब एक Credit Card से ही चुका सकते हैं दूसरे कार्ड का बिल, जानिए बिना सिबिल ख़राब किए आसान तरीका

कितनी होगी इस कार की कीमत

मारुति की अर्टिगा को टक्कर देने के लिए टोयोटा की यह नई गाड़ी लांच हुई है। Toyota romion इस पेट्रोल गाड़ी की कीमत 1.89 लाख रुपए निर्धारित की गई है। वहीं इसके पेट्रोल गाड़ी की कीमत 1.89 लख रुपए निर्धारित की गई है। इस गाड़ी में जबरदस्त फीचर्स मिल रहे।

google news follow button