Mahindra XUV700 की बुकिंग हो जाएगी कैंसल, Toyota ले आई नई 7 सीटर कोरोला क्रॉस, देखें खूबियां

Follow Us
Share on

Toyota Corolla Cross SUV: टोयोटा कंपनी ने पिछले कुछ समय में भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर के अलावा कॉन्पैक्ट एसयूवी में भी अपनी पकड़ को मजबूत किया है। कंपनी ने कुछ महीनों में अर्बन क्रूजर हायराइडर और इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजारों में उतारा है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा कंपनी भारतीय बाजारों में एक नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अनुसार यह 7 सीटर एसयूवी कोरोला क्रॉस होगी जो की कोरोला का ही SUV मॉडल होगा।

New WAP

Toyota Cross 1

भारतीय बाजार में टोयोटा की टक्कर महिंद्रा की XUV 700 और हुंडई की अल्काजार और Jeep मेरिडियन जैसी कारों से है। टोयोटा की यह एसयूवी 7 सीटर होगी तो वहीं इसका व्हीलबेस 2640 mm मिलेगा वही जो टेक्नोलॉजी इनोवा हाईक्रॉस में उपयोग की गई थी वही टीएनजीए-सी प्लेटफार्म इस SUV में भी होगा। तो वही इनोवा हाईक्रॉस जैसा पावरट्रेन भी इस कार में हो सकता है। टोयोटा कोरोला क्रॉस 5 सीटर मॉडल में भी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है जिसमें 2640 mm का व्हीलबेस मिलता है।

कैसी होगी नई एसयूवी?

टोयोटा 3-रो एसयूवी में फॉर्च्यूनर हाईक्रॉस की बिक्री करती है लेकिन कोरोला क्रॉस 7-सीटर आने के बाद यह इस सेगमेंट की टोयोटा की तीसरी गाड़ी होगी। 7 सीटर होने के कारण यह कार कोरोला क्रॉस 5-सीटर से 150mm अधिक है। टोयोटा का यह मॉडल फॉर्च्यूनर कार के एक पायदान नीचे होगा लिहाजा इसकी कीमत 14 से 25 लाख रुपए के बीच में होना संभावित है।

New WAP

भारतीय बाजारों में महिंद्रा की xuv700 और टाटा Safari से इस कार का सीधा मुकाबला होगा क्योंकि यह दोनों ही कार 7 सीटर में आती है। टोयोटा कोरोला क्रॉस में डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्प उपलब्ध कराएगी। टोयोटा ने इसमें ढेर सारी खूबियां दी है जिसमें ADAS, फ्लेक्सिबल सीट्स, इलेक्ट्रिकल टेलगेट, टॉर्शन बीम सस्पेंशन शामिल है। यह कार 172 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी जो कि सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा।


Share on