Jawa 42 Bobber : आज के समय में भारतीय लोगों में टू व्हीलर का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोगों का सपना बुलेट गाड़ी खरीदने का होता है लेकिन बुलेट गाड़ी की परेशानी बढ़ाने के लिए जावा ने एक धमाकेदार बाईक लॉन्च कर दी है। जी हां इस मोटरसाइकिल में जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं जो कि युवाओं को बेहद पसंद आ रहे हैं। Jawa मोटरसाइकिल ने 42 बॉबर का नया टॉप एंड वर्जन लॉन्च कर दिया है।
बता दे इसको ब्लैक मिरर कहा जाता है और इसकी कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये रखी गई है। इस मोटरसाइकिल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं और इसके इंजन को भी रिफाइन और रिट्यून किया गया है। आईए जानते हैं इस मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से….
जानिए Jawa 42 Bobber के क्रोम फ्यूल टैंक के बारे में
बता दे कि इस टू व्हीलर मोटरसाइकिल के लोक में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।क्रोम फ्यूल टैंक इसके लोक को और भी ज्यादा शानदार बनता है। बता दे कि इसमें अब एलॉय व्हील्स के व्हीकल भी मिलने वाले हैं जो ड्यूल टोन में तैयार किया गया है। साइड पैनल में अभी भी ब्लैक कलर ही देखने को मिलेगा।
बेहतर राइड क्वालिटी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स
इसके साथ ही जावा मोटरसाइकिल ने मोटरसाइकिल के मैकेनिक बदलाव भी किया हुआ है। इसके थ्रोटल बॉडी का साइज लगभग 33mm से बढ़कर 38 mm तक कर दिया गया है। इनएक्टिव RPM को 15000 से घटकर 1350 कर दिया गया है। इसके फ्यूल गेज को भी अपडेट किया गया है और बेहतर राइड के लिए इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड की Black Gold क्रूजर बाइक मिल रही है मात्र 25000 में, जमकर हो रही है खरीदारी
जानिए इसके इंजन के बारे में डिटेल्स
इसके इंजन पावर ट्रेन की अगर बात करें तो इसमें 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ ही सिंगल सिलेंडर आपको मिलेगा, जो की 29.39bhp का अधिकतम पावर और साथ ही साथ 32.7Nm का पिक टॉर्क आउटपुट जनरेट करेगा। साथ ही साथ इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेगा।