TMKOC New Dayaben : दयाबेन के रोल में 7 सालों के बाद नजर आएगी यह 28 साल की एक्ट्रेस, शक्ल और आवाज़ में कॉपी है दिशा वकानी की

Follow Us
Share on

TMKOC New Dayaben : तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर घर में देखा जाता है और इसके हर किरदार को लोग बेहद पसंद करते हैं। अभी तक कई पुराने कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं और मेकर्स नए कलाकारों की एंट्री करा रहे हैं। इस शो में दयाबेन का रोल दिशा वकानी निभा रही थी लेकिन अब उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। काफी लंबे समय से फैंस को दयाबेन के वापसी का इंतजार है लेकिन उनकी वापसी नहीं हुई है।

New WAP

मेकर्स को मिली नई दयाबेन

हालांकि मेकर्स ने खुलासा किया है कि जल्द ही उनके जगह पर नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। नए एक्ट्रेस की एंट्री का खुलासा हुआ है और उनका नाम भी सामने आ चुका है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स…..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने कुछ समय पहले बयान दिया था कि वह दिशा वकानी को शो में लाने का पूरा कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह अपने परिवार के साथ बिजी है और एक्टिंग से दूर है। अब मेकर्स को नई दयाबेन की तलाश है और जेनिफर मिस्त्री ने कहा की दया बेन के लिए अभी तक कई लड़कियों का ऑडिशन हो चुका है।

TMKOC New Dayaben

जेनिफर मिस्त्री ने यह भी कहा की एक लड़की को ऑडिशन के लिए दिल्ली बुलाया गया जिसकी उम्र 28 से 29 साल है और वह बिल्कुल दयाबेन की तरह दिखती है। हालांकि उन्होंने इसके नाम का खुलासा नहीं किया।

New WAP

Also Read : बॉलीवुड के यह सितारे कर चुके हैं तीन-तीन शादियां, लिस्ट में शाहिद कपूर की मां भी है शामिल

जेनिफर मिस्त्री ने वीडियो में आगे कहा की दिशा वकानी और उस लड़की के बीच उम्र का काफी अंतर है, यही वजह है की मेकर से उनकी बात नहीं बन पा रही है। हम लोगों ने लड़की का सेट पर एक मॉक टेस्ट वीडियो भी शूट किया और दिलीप जी के साथ मॉक शूट हुआ था फिर पूरी टप्पू सेना के साथ एक मॉक टेस्ट हुआ। उन्होंने कहा कि उनका शक्ल दिशा वकानी की तरह नहीं है लेकिन आवाज बिल्कुल दिशा वकानी की तरह है।


Share on