अयोध्या फैसला: तीन तलाक पीड़िताओं का बड़ा ऐलान जाएगी अयोध्या, रखेंगी मंदिर निर्माण में ईंटे

Follow Us
Share on

सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मसले पर आए फैसले का तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने भी स्वागत किया। मेरा हक फाउंडेशन संस्था चलाने वाली केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहान नकवी के अनुसार, “जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा तो मेरा हक फाउंडेशन की महिलाएं भी वहां जाएंगी और मंदिर निर्माण के लिए ईंट लगाएंगी। मंदिर निर्माण की तैयारियां पूरी हो जाने के बाद वहां जा कर ईंट लगाने की तैयारी कर रही है।”

New WAP

Triple-divorce-victim1
Source Google

बरेली जिले की कई तीन तलाक पीड़िता महिलाएं अपनी भागीदारी निभाएंगी। फरहत ने कई अन्य पहलुओं को जोड़ते हुए बताया कि हिंदू और मुसलमान में आपसी प्रेम सौहार्द हमेशा रहा है।

Triple-divorce-victim2
Source Google

फरहत कहती है कि,अल्लामा इकबाल ने भी राम को इमाम ए हिंद की उपाधि दी थी। हर कोई जानता है कि भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ था। उनके पिता राजा दशरथ वहां के राजा थे। बाबर दूसरे देश से यहां आया था यह ऐतिहासिक तथ्य है। अब इसे सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है इस फैसले ने हिंदू मुसलमानों की खटास दूर कर दी है।


Share on