30.1 C
New Delhi
Tuesday, June 6, 2023
spot_img

यहां “The Kerala Story” फिल्म देखने वालों को फ्री में मिल रही चाय-कॉफी, बंदे की पहल की हो रही तारीफ

The Kerala Story Latest News: बॉलीवुड अभिनेत्री आधार शर्मा की फिल्म “द केरला स्टोरी” इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच में एक अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है, बड़ी मात्रा में लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

New WAP

हालांकि फिल्म का बहुत सी जगह विरोध भी हुआ है। इतना ही नहीं कई राज्य में तो फिल्म को देख भी किया गया है। इतना ही नहीं लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील तक की जा रही है, वहीं तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन तक कर दिया गया है। आए दिन फिल्म “द केरला स्टोरी” से जुड़ी कोई ना कोई खबर चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

ऐसे में एक खबर गुजरात के सूरत के वेसू से सामने आ रही है, जहां पर एक चाय कॉफी बेचने वाले स्टॉल वाले ने “द केरला स्टोरी” फिल्म देखने वालों को फ्री में चाय और कॉफी पिलाने का पोस्टर लगाया है, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। चाय-कॉफी स्टॉल वाले की जमकर चर्चाएं हो रही है, यहां लोगों को फिल्म के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है।

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles