यहां “The Kerala Story” फिल्म देखने वालों को फ्री में मिल रही चाय-कॉफी, बंदे की पहल की हो रही तारीफ

Photo of author

By DeepMeena

The Kerala Story

The Kerala Story Latest News: बॉलीवुड अभिनेत्री आधार शर्मा की फिल्म “द केरला स्टोरी” इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच में एक अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है, बड़ी मात्रा में लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

New WAP

हालांकि फिल्म का बहुत सी जगह विरोध भी हुआ है। इतना ही नहीं कई राज्य में तो फिल्म को देख भी किया गया है। इतना ही नहीं लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील तक की जा रही है, वहीं तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन तक कर दिया गया है। आए दिन फिल्म “द केरला स्टोरी” से जुड़ी कोई ना कोई खबर चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

ऐसे में एक खबर गुजरात के सूरत के वेसू से सामने आ रही है, जहां पर एक चाय कॉफी बेचने वाले स्टॉल वाले ने “द केरला स्टोरी” फिल्म देखने वालों को फ्री में चाय और कॉफी पिलाने का पोस्टर लगाया है, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। चाय-कॉफी स्टॉल वाले की जमकर चर्चाएं हो रही है, यहां लोगों को फिल्म के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है।

google news follow button

New WAP