मनोरंजन दुनिया के वे फेमस कलाकार जिन्होंने शो में काम करते हुए ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया

Follow Us
Share on

इंडस्ट्री के कलाकारों के बारे में हम बात करने जा रहे हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और अपनी अदाकारी के दम पर घर-घर में पहचान बनाई। नई पीढ़ी के लोग उनकी अदाकारी के आज भी दीवाने हैं और उन्हें हमेशा अपने इस योगदान के लिए याद करते रहेंगे। लेकिन आज हम जिन कलाकारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं इन्होंने बहुत कम समय में ही मनोरंजन की दुनिया में अपने नाम की छाप छोड़ दी थी लेकिन अचानक ही यह इस दुनिया को अलविदा कह गए तो चलो बताते हैं कुछ मनोरंजन जिला के ऐसे ही कलाकारों के बारे में जो बीच में ही इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

New WAP

रीमा लागू (Reema Lagoo)

Reema Lagoo

इस लिस्ट में पहला नाम आता है मशहूर अदाकारा रीमा लागू का जिन्होंने छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर मां का किरदार निभाया है जो आज भी उनकी यादों को ताजा किए हुए हैं। रीमा लागू ने यूं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली।

New WAP

इतना ही नहीं उन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का खूब जलवा बिखेरा बता दे कि रीमा ने टीवी सीरियल ‘श्रीमान-श्रीमती’ उनके करियर का सबसे हिट शो रहा। इसके बाद उन्हें कई सीरियलों में देखा गया लेकिन रीमा जाओ अपने काम के पीठ पर थी उस समय अचानक ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया और 1 साल 2017 में हम सभी को छोड़ कर चली गई।

कवि कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad)

Kavi Kumar Azad

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाथी भाई के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वाले डॉक्टर हंसराज उर्फ अभिनेता कवि कुमार आजाद आज हमारे बीच नहीं हैं। उनके अभिनय को आज शायद ही कोई भूल पाया हो। साल 2018 में अचानक ही हाथी भाई का निधन हो गया और वह हम सब को छोड़कर इस दुनिया से चले गए और साथ ही अपने कॉमेडियन अदाकारी को हमारे बीच में यादगार बना गए।

रुबीना शेरगिल (Rubina Shergill)

Rubina Shergill

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है मशहूर टीवी शो अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाली अदाकारा रुबीना शेरगिल की जिन्होंने टीवी सीरियल ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ में सिमरन के रोल में नजर आई। लेकिन इस दौरान उनका अचानक ही बीच में अस्थमा अटैक से निधन हो गया। अपनी अदाकारी से घर-घर में पहचान बनाने वाली सिमरन महज 30 साल की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। और लोगों के दिल में अपनी अदाकारी और अपनी पहचान छोड़ गई।

नफीसा जोसेफ (Nafisa Joseph)

Nafisa Joseph

मात्र 26 साल की उम्र में दुनियां को अलविदा कहने वाली नफीसा जोसेफ फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स तथा म्यूजिक चैनल एमटीवी की वीडियो जॉकी रह चुकी थी। उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। नफीसा के पिता का नाम निर्मल जोसेफ और मां का नाम ऊषा जोसेफ है। मॉडल नफीसा जोसेफ फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिसने कम ही समय में शोहरत हासिल कर ली थी, लेकिन प्यार में मिले धोखे को वो बर्दाश्त नहीं कर सकी थीं। उनके निधन की वजह तो पता नहीं चल सकी और यह घटना साल 2004 की हैं।


Share on