Sikandar Raza MS Dhoni: रविवार को चेन्नई सुपर किंग और किंग इलेवन पंजाब के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, हालांकि इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर जिंबाब्वे के खिलाड़ी ने चौका लगाते हुए पंजाब को जीत दिलवा दी। लेकिन पूरे मैच के दौरान काफी टर्निंग प्वाइंट भी देखने को मिले बहुत कम ही ऐसे मुकाबले होते हैं, जो कि आखिरी गेंद तक जाते हैं।
लेकिन सामने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा हो तो मुकाबले रोमांचक ही देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बार महेंद्र सिंह धोनी की चतुराई भरी कप्तानी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिलवा पाई। बता दें कि आखिरी ओवर की लास्ट गेंद पर पंजाब को जीतने के लिए 3 रनों की जरूरत थी और सामने गेंदबाजी कर रहे थे चेन्नई सुपर किंग के मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) April 30, 2023
वहीं सामने पंजाब की तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे जिंबाब्वे के जाने-माने क्रिकेटर सिकंदर रजा उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई और एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को हार का सामना करना पड़ा। माही की चतुराई भी इस मैच में काम नहीं आई और सिकंदर ने अपनी टीम को चौका लगाकर सिकंदर बना दिया।
बता दें कि खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल 200 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन पंजाब ने इस लक्ष्य को निर्धारित 20 ओवर में प्राप्त कर लिया पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह (24 गेंद में 42) और लियाम लिविंगस्टोन ने (24 गेंद में 40) की शानदार पारी खेली जिसकी वजह से टीम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रही।