IPL फाइनल में आज बनेगा ये अनोखा रिकॉर्ड, इससे पहले कभी नहीं हुआ इतिहास में ऐसा

Photo of author

By DeepMeena

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Final

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Final: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हुई थी। जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच में खेला गया था। 59 दिनों तक चले इस रोमांच का आज अंतिम दिन है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल होना है।

New WAP

हालांकि यह फाइनल 28 मई को होना था। लेकिन बारिश के खलल की वजह से इसे रिजर्व डे यानी 29 मई को करने का फैसला किया गया है। बता दें कि आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कोई फाइनल मुकाबला रिजर्व डे में होगा। इससे पहले आईपीएल इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि मैच की शुरुआत भी गुजरात और चेन्नई के साथ हुई थी और अंतिम मुकाबला भी दोनों टीमों के बीच में खेला जाना है। बता दें कि 28 तारीख को 7:30 बजे मुकाबला खेला जाना था। लेकिन पानी की वजह से यहां मुकाबला नहीं हो पाया अब आज एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

हालांकि मौसम के अनुसार आज भी बारिश फाइनल मुकाबले में खलल पैदा कर सकती है। ऐसे में पॉइंट टेबल के अनुसार टीम को विजय घोषित किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो माही की टीम को सबसे बड़ा झटका लगने वाला है। वैसे तो उम्मीद लगाई जा रही है कि आज फाइनल मुकाबला होगा जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment