इस जगह है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक विशेष मंदिर, फल और मिठाई के साथ विशेष कॉफ़ी से होती है पूजा

Follow Us
Share on

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्मदिन 2 अक्टूबर को मनाया जाता है इस दिन देशभर में कई कार्यक्रम होते है। गांधी जी वो महान व्यक्ति थे जिन्होंने ना सिर्फ आजादी के लिए लड़ाई लड़ी ​बल्कि अंग्रेजों को नाको चने चबाते हुए देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। गांधी जी की तस्वीरें वैसे तो स्कूल—कॉलेज, ऑफिस हो या फिर सरकारी कार्यालय में लगी मिलती है। देशभर में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर छोटे—बड़े कार्यक्रम होते है जहां गांधी जी की प्रतिमा और चित्रों पर माल्यार्पण किया जाता है। लेकिन क्या कभी आपने महात्मा गांधी के मंदिर के बारे में सुना या देखा है नहीं ना तो ये बात सच है कि गांधी जी का मंदिर भी है और इन्हें लोग भगवान की तरह पूजते है।

New WAP

Mahatma Gandhi Temple 1

हिंदू धर्म में करीब 36 करोड़ देवी देवता होते है और इनके मंदिर भी होती है। आपने अभी तक भगवान के मंदिर तो देखे होंगे। लेकिन आज हम आपकों जो दिखाने जा रहे है उसे देखने के बाद आप अपनी ही आंखों पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन ये 100 प्रतिशत तक सच है। इस समय सोशल मीडिया का दौर चल रहा है जिससे कोई भी खबरे या वीडियों नहीं छुपे है। इस पर हर दिन कई रोचक और दिलचस्प वीडियों के साथ ही घटनाएं वायरल होती रहती है। लेकिन आज हम जो खबर दिखायेंगे उसे देखकर हैरान रह जायेंगे, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर सुर्खियों में बना है।

Mahatma Gandhi Temple 2

New WAP

जी हां कर्नाटक के मंगलुरु के ब्रह्म बैदरकला क्षेत्र गरोडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर है । पहले पढ़कर आपको विश्वास जरूर नहीं होगा लेकिन ये सच है। यहां गांधी का मंदिर है। इस मंदिर की उतनी ही खासियत है जितनी भगवान के मंदिरों की है यहां हर दिन गांधी की पूजा अर्चना भी होती है। इस मंदिर में हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है। मंदिर में गांधी जी के दर्शन को पहुंचने वाले लोग गांधी के द्वारा बताई गई सत्य अंहिसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लेते है।

Mahatma Gandhi Temple 3

आपको बता दें कि इस मंदिर में गांधी जी की मूर्ति को फल फ्रुड मिठाई तो चढ़ती ही लेकिन साथ ही ब्लैक कॉफी भी चढ़ाई जाती है। इतना ही नहीं इस मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भी ब्लैक कॉफी का प्रसाद बांटा जाता है। खबरों की माने वर्ष 1948 में यहां एक मूर्ति स्थापित की गई थी जो मिट्टी की थी। वहीं एक और गांधी जी का मंदिर है जो उड़ीसा के संबलपुर जिले के भटारा गांव में है। बताया जाता है कि इस मंदिर में गांधी जी की मूर्ति बनी है । इस मूर्ति को तांबे से बनाया गया है। वहीं जिस घर में गांधी जी का जन्म हुआ था उस अब संग्राहलय के रूप में बनाया दिया गया हैं। इस संग्राहलय का नाम कीर्ति मंदिर है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है।

Mahatma Gandhi Temple 4

बहरहाल जो भी हो लेकिन गांधी जी का ये मंदिर इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है। खबरे सोशल ​मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोग गांधी जी के मंदिर को देखने के लिए भी पहुंच रहे है क्योंकि कई लोगों को अभी तक गांधी जी के मंदिर के होने का पता नहीं था, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला अब भक्तों को तांता लग गया है। वहीं इस मंदिर को देखने के बाद लोगों की तरफ से भी कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।


Share on