IAS Love Story: सिर्फ 500 रुपये में रचाई इस IAS कपल ने शादी, बेहद इंटरेस्टिंग है दोनों की स्वीट एंड सिंपल लव स्टोरी

Follow Us
Share on

दीपावली के बाद से ही शादियों का दौर जोर शोर से चालू हो जाता है। आए दिन आपके घर भी किसी ना किसी पहचान वाले की शादी के आमंत्रण पत्र जरूर आते होंगे आज के समय में शादी करना काफी महंगा हो गया है। महंगाई के इस दौर में छोटी से छोटी शादी करने के लिए लाखों रुपए खर्च करना पड़ते हैं जो कि हर किसी के बस के बाहर होता है।

New WAP

IAS Love Story

हालांकि जो संपन्न घर से होते हैं वह अपनी शादी को काफी धूमधाम से करते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी स्वीट और सिंपल स्टोरी लेकर आए हैं। जो आज भी लोगों के बीच में एक अलग ही मिसाल पेश करती है। गौरतलब है कि हम जिस स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं। यहां एक IAS कपल से जुड़ी हुई है। जिन्होंने केवल ₹500 में अपनी शादी रचाई थी।

बता दें कि यह शादी आज भी सुर्खियों में बनी रहती है तो चलो आपको बताते हैं इस स्वीट और सिंपल लव स्टोरी के पीछे की इंटरेस्टिंग कहानी। दरअसल,आईएएस सलोनी सिदाना (IAS Saloni Sidana) और आईएएस आशीष वशिष्ठ (IAS Ashish Vashisht) शादी के 6 साल बाद भी अपनी स्टोरी को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए रहते हैं। गौरतलब है कि IAS कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी।

IAS Love Story 1

लेकिन इस शादी की खासियत यह है कि नौकरी से संपन्न घर से संपन्न होने के बावजूद भी दोनों ने केवल ₹500 में अपनी शादी रचाई जो कि लोगों के बीच में एक बड़ी मिसाल है। बता दें कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत आईएएस ट्रेनिंग के दौरान हुई जब दोनों मसूरी स्थित LBSNAA में मिले थे। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती चली गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया जिस समय यहां शादी हुई उस समय IAS आशीष वशिष्ठ मध्यप्रदेश में कार्यरत थे।

New WAP

वहीं इस दौरान आईएएस सलोनी सिदाना को आंध्र प्रदेश कैडर मिला था। दोनों शादी के बाद भी आज अपनी शादी को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं गौरतलब है कि दोनों ने भिंड के एडीएम कोर्ट में यह सिंपल शादी रचाई थी। दोनों ही अधिकारी अपनी सेवा को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे हैं। शादी में दोनों अधिकारियों के घर वाले पहुंचे थे। इस शादी का खर्चा केवल ₹500 था। इस वजह से या शादी आज भी चर्चाओं में रहती है।


Share on