Video: 8 साल की उम्र में 60 किलो वजन उठाती है ये बच्ची, भारत की है Youngest Weightlifter

Photo of author

By DeepMeena

Youngest Weightlifter Arshiya Goswami

Youngest Weightlifter Arshiya Goswami: भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आज देश के खिलाड़ियों ने विदेशों में भारत का नाम गौरवान्वित किया है। ऐसे कई खिलाड़ी है, जो कि बहुत छोटे स्तर से उठ कर आज भारत का नाम दुनिया भर में रोशन कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसी ही 8 साल की बच्ची से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो भारत की सबसे यंगेस्ट रेसलर है, जो इतनी छोटी उम्र में 60 किलो तक का वजन उठा लेती है।

New WAP

इस यंगेस्ट रेसलर का नाम अर्शिया गोस्वामी जोकि हरियाणा की रहने वाली है और अब तक कई खिताब अपने नाम कर चुकी है अर्शिया के नाम 8 साल की उम्र में 45 किलो वजन उठाने का रिकॉर्ड भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshia Goswami (@fit_arshia)

इतना ही नहीं उन्हें भारत की अगली मीराबाई चानू के रूप में देखा जाता है जिस तरह से उनके अंदर इतनी छोटी उम्र में रेसिंग को लेकर जुनून देखने को मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshia Goswami (@fit_arshia)

ऐसा माना जा रहा है कि आगे चलकर यह बच्ची देश का नाम रोशन करने वाली है, जिन्होंने अभी से ही अपने कदम रेसलिंग में रख दिए हैं। अर्शिया देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती है यह उनका सपना है इसको लेकर वह छोटी उम्र से ही जमकर प्रैक्टिस कर रही है। अर्शिया से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से इस बच्ची की खूब तारीफें हो रही है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment