200 करोड़ के मगरमच्छ वाले नेकलेस को बनाने के लिए इन कीमती धातुओं का किया गया है उपयोग

Follow Us
Share on

Cartier Crocodile Necklace cost: बॉलीवुड अभिनेत्रियां इन दिनों सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल डांस में अपनी खूबसूरती हजार पर खेलती हुई नजर आ रही है। बता दें कि इस बड़े फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, मल्लिका शेरावत जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते नजर आई है।

New WAP

लेकिन कान्स के रेड कार्पेट पर उतरते ही अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नेकलेस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया अब उनके इस मगरमच्छ वाले नेकलेस की जमकर चर्चाएं हो रही है, जिसकी कीमत तकरीबन 200 करोड रुपए बताई जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड किंग खान शाहरुख के घर मन्नत की कीमत तकरीबन 200 करोड़ रुपए ही है।

हीरो और पन्नों से जड़े होने के कारण इस नेकलेस की कीमत तकरीबन 200 करोड़ रुपए है, जिसे पहनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर महफ़िल को लूट लिया था। यह नेकलेस मेक्सिकन एक्ट्रेस मारिया फेलिक्स का था, जिसे साल 1914 में ज्वेलरी स्टोर कार्टियर से बनवाया गया था यहां एक विंटेज पीस है जो कि काफी ज्यादा वेयर है।

बताया जाता है कि एक्ट्रेस मारिया के निधन के बाद इसे दोबारा ज्वेलरी स्टोर कार्टियन ने खरीद लिया था। बात करें इस नेकलेस को बनाने की तो इस मगरमच्छ वाले नेकलेस को बनाने के लिए 1.023 येलो डासमंड्स इस्तेमाल किया गया है, जिसका वजन करीबन 60.02 कैरेट है। इतना ही नहीं इस नेकलेस में जो मगरमच्छ की आंखें है उन्हें एमरल्ड काबोचेन से बनाया गया है, जबकि हरा मगरमच्छ 1,060 पन्नों से बनाया गया है, जिसका वेट 66.86 कैरेट है। वहीं इसकी आंखों के लिए रूबी काबोचेन का उपयोग किया गया है।

New WAP


Share on