Ravi Bishnoi Video: 31 मार्च से शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग के रोजाना चांदा मुकाबले क्रिकेट के चाहने वालों को देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट के कुछ ही मुकाबले अब बचे हैं। ऐसे में अब रोजाना काफी रोमांचक मुकाबले मैदान पर दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि IPL के मैच से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसने देखा जा सकता है कि स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई को अचानक एंपायर थप्पड़ जोड़ देते हैं? यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और सभी जानने की कोशिश होने लगे हैं कि ऐसा मैदान मैदान पर क्या हुआ कि एंपायर ने रवि बिश्नोई को थप्पड़ जड़ दिया।
तो चलो आपको इस वायरल वीडियो की सारी सच्चाई बताते हैं, दरअसल, लखनऊ और बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था ऐसे में स्पिनर बॉलर रवि बिश्नोई ने विराट कोहली का विकेट चटका दिया। ऐसे में वह जश्न मना रहे थे और अचानक जैसे ही वह एंपायर के पास पहुंचे एंपायर अपने हाथों से इशारा कर रहे थे।
— Aakash Chopra (@Aakash_Vani_1) May 1, 2023
ऐसे में एंपायर का हाथ आगे करना हुआ और रवि बिश्नोई का उनके पास आना ऐसे में एंपायर का हाथ सीधा रवि बिश्नोई के गाल पर जाकर लग जाता है, जिससे वह दर्द से किरकिरा उठते हैं यहां मंजर कैमरे में कैद हो जाता है। इसके बाद एंपायर खुद रवि बिश्नोई को संभालते हुए नजर आते हैं। बता दें कि मिसअंडरस्टैंडिंग के चलते एंपायर का हाथ रवि बिश्नोई को लग गया था।