भारत और वेस्टइंडीज के साथ खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा सबसे ज्यादा 1000 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया गया। बता दें कि इस मैच को भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज से बड़े अंतराल से जीत लिया भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास की बात करें तो अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे और आज टीम से बाहर वे टीम का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आते हैं।

इनमें ही सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, अजीत आगरकर, राहुल द्रविड़, धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद है। लेकिन इतने बड़े क्रिकेट करियर में बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी आए जिन्होंने बहुत कम समय में ही क्रिकेट की दुनिया में अपना बड़ा नाम कमाया लेकिन वह अपने क्रिकेट करियर को ज्यादा लंबा नहीं चला सके। हालांकि आज भी उनके द्वारा ग्राउंड पर बनाए गए रिकॉर्ड की वजह से उन्हें पहचाना जाता है। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया।
सौरभ तिवारी (Sourabh Tiwari)

भारतीय क्रिकेट टीम में अपने कदम रखने के बाद सौरभ तिवारी ने कई शानदार पारियां भारतीय टीम के लिए खेली बता दें कि वे जब मैदान में मौजूद रहते थे। तो वह महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की तरह क्रिकेट खेलते हुए नजर आते थे। इतना ही नहीं उन्हें भविष्य का महेंद्र सिंह धोनी भी मान लिया गया था। लेकिन वह अपने इस कदर को ज्यादा लंबा नहीं चला सके। साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट मैच में डेब्यू करने वाले सौरभ तिवारी आईपीएल में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं।
सौरभ तिवारी के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारतीय टीम की और से तीन बार मैच में खेलने का मौका मिला है। जिसमें 2 बार उन्हें बल्लेबाजी मिली थी। रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों पार्टियों में सौरभ तिवारी को कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया। जिसकी वजह से आज भी सौरभ तिवारी का नॉट आउट वाला रिकॉर्ड बना हुआ है।
फैज फजल (Faiz Fazal)

भारतीय क्रिकेट टीम में इसी युवा बल्लेबाज फैज फजल को ज्यादा लंबे समय तक खेलने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उनके द्वारा खेली गई एक पारी के वजह से आज भी उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड मौजूद है। बता दे कि साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रन ठोक डाले इस दौरान उन्हें कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका। हालांकि वे अपने क्रिकेट करियर इससे ज्यादा लंबा नहीं चला सके और भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए।
भरत रेड्डी (Bharath Reddy)

भारत रेल भारतीय क्रिकेट टीम के उस समय के खिलाड़ी है। जिन्हें टीम में अपनी जगह बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। बता दे कि वह 1978 से लेकर 1981 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया गया लेकिन इस दौरान वे केवल 3 ही मैच खेल सके थे। मिली जानकारी के अनुसार 3 साल के करियर में उन्हें दो बार बैटिंग करने का मौका मिला इसमें वे नॉट आउट रहे इस वजह से आज उनका नॉट आउट वाला रिकॉर्ड हुआ है। भरत रेड्डी भी भारतीय क्रिकेट टीम में अपने करियर को ज्यादा लंबा नहीं चला सके