गर्मियों के सीजन में आज भी देश में बहुत सारी जगह ऐसी है। जहां पानी की इतनी ज्यादा किल्लत देखने को मिलती है कि लोगों को 3 से 4 किलोमीटर पैदल जाकर एक-एक बाल्टी पानी लाना पड़ता है। लेकिन आज हम एक ऐसे वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिसने भी इस वीडियो को देखा वह हैरान रह गया। यह वीडियो इतना ज्यादा डरावना है कि आप भी इसे देख कर समझ सकते हैं कि यहां पानी की इतनी ज्यादा किल्लत है कि लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं।

दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के सटे आने वाले गांव खाडियल का है जो मेलघाट में आता है। यहां के लोग पानी की इतनी ज्यादा किल्लत झेल रहे हैं कि एक बाल्टी पानी के लिए इन्हें कितनी ज्यादा मशक्कत करना पड़ती है। गांव वालों का कहना है कि यहां 1500 से ज्यादा लोग निवास करते हैं लेकिन पानी के लिए इतनी ज्यादा सुविधा मौजूद नहीं है पूरे गांव में केवल दो ही कुए हैं जिस पर पूरा गांव निर्भर है।
इतना ही नहीं सरकार की तरफ से भी कोई सहायता नहीं की जा रही है आलम यह है कि लोगों को एक बाल्टी पानी के लिए अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ रहा है। बता दें कि हाल ही में न्यूज़ एजेंसी एनआईए द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक बाल्टी पानी के लिए कुए पर लगे हुए हैं। यह वीडियो देखकर ही लोग काफी ज्यादा हैरान है और यह वीडियो काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।
वीडियो सामने आने के बाद से ही अब लोग सरकार पर भी उंगली खड़ी कर रहे हैं। इतना ही नहीं गांव वालों ने यह भी बताया है कि ट्रेन कल की सुविधा मौजूद है। लेकिन इतने कम पानी रहता है कि लोगों को पूर्ण नहीं पाता ऐसे में टैंकर के माध्यम से ही पानी को कुए में भर दिया जाता है। फिर वहां से लोग पानी लेकर आते हैं जिसके लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है कि सरकार को इस गांव वाले लोगों की मदद करना चाहिए किस तरह से यह अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी ला रहे हैं।