दोनों हाथों से अपंग शख्स ने अपने पैरों से बजाया ड्रम, लोग हौसले को कर रहे हैं सलाम, देखें वायरल वीडियो

Photo of author

By Deepika Meena

Daniel Potts drums with legs 4

आज वायरल होती हुई वीडियो के लिए सोशल मीडिया बहुत बड़ा प्लेटफार्म बनकर सामने आया है बता दें कि यहां से बहुत से लोगों ने अपनी जिंदगी की बड़ी मंजिलों को छुआ है आए दिन हम सोशल मीडिया माध्यम पर वायरल होते हुए बहुत से वीडियो कैसे देखते हैं जिनमें काफी हुनर देखने को मिलता है। लेकिन अच्छे प्लेटफार्म और सपोर्ट के चलते यह अपनी जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

New WAP

Daniel Potts drums with legs 1

लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं। जो जिंदगी से लड़ते हुए कुछ ऐसा कर जाते हैं। जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ होती है। आज हम एक ऐसे ही वायरल वीडियो की बात करने जा रहे हैं। जिसमें दिखाई दे रहे व्यक्ति के हौसले को देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल म्यूजिक ड्रम को बचाने के लिए हाथों का इस्तेमाल करना पड़ता है इतना ही नहीं इसके लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है।

Daniel Potts drums with legs 2

लेकिन हाल ही में वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें डेनियल पॉट्स (Daniel Potts) नमक व्यक्ति दोनों हाथों से अपंग है इस व्यक्ति के दोनों हाथ नहीं है लेकिन यहां अपने पैरों के माध्यम से इतना शानदार डन बजाते हुए नजर आ रहा है कि जिसने भी यह वीडियो देखें वह इस व्यक्ति का दीवाना हो गया है। दोनों हाथों को गवाने के बाद इस हौसले को देखकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। जिस पर खूब कमैंट्स भी आ रहे हैं।

वायरल हो रही वीडियो को अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है विकलांग व्यक्ति की जमकर तारीफ हो रही है। खास करके उनके हौसले की, बहुत से लोग अपने आप से हार मान कर टूट जाते हैं। लेकिन इस व्यक्ति ने अपने दोनों हाथ दबाने के बाद भी हार नहीं मानी।

New WAP

google news follow button