Desi Jugaad Video: भारतीय लोगों को दुनिया में सबसे बड़ा जुगाड़ी कहा जाता है। इसके उदाहरण भी आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से आपको देखने को मिल ही जाते हैं। अब तक ऐसे बहुत से इन्वेंशन आपने जुगाड़ के माध्यम से देखे होंगे जिन्हें देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन ना हो हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
जिसमें ड्राइवर की जुगाड़ को देख लोग भी काफी ज्यादा हैरान है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर Wagon R चलती हुई दिखाई दे रही है लेकिन जब इस कार को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसे काफी जुगाड़ से बनाया गया है। दरअसल, व्यक्ति ने ऑटो रिक्शा को जुगाड़ से Wagon R कार में परिवर्तित कर दिया है।
#DesiJugaad.
We have brains which will fail a qualified automobile engineer.
Necessity is the mother of invention.#atmanirbharbharat pic.twitter.com/HJt2RhO8PE— दीपक प्रभु/DeepakPrabhu (@ragiing_bull) August 25, 2022
वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने से तो यहां पूरी तरह से ऑटो रिक्शा के रूप में दिखाई दे रही है। लेकिन इस शख्स ने जुगाड़ से Wagon R कार के आधे हिस्से को अपने रिक्शे में इस तरह से फिट किया है, जिसे पीछे से देख कर आप यह नहीं कह सकते हैं कि यह कार है या फिर बड़ी जुगाड़ है। वीडियो सामने आने के बाद से ही ऑटो ड्राइवर की जमकर तारीफ हो रही है।
बता दें कि यह व्यक्ति ने अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए अपने ऑटो रिक्शा को कार के रूप में परिवर्तित किया है कार नहीं ले सके तो क्या हुआ रिक्शे को ही इस व्यक्ति ने कार बना दिया है। अपनी इस जुगाड़ को बनाने के लिए व्यक्ति ने Wagon R VXI मॉडल का उपयोग किया है जो कि काफी शानदार दिखाई दे रही है। वीडियो कब तक हजारों बार देखा जा चुका है, वहीं रिक्शा चालक का कहना है कि उसने अपने ख्वाब को इस तरह से पूरा कर लिया है।