Ananya Birla Boldness: आपने टीवी एक्ट्रेस और बॉलीवुड अभिनेत्रियों को तो बोल्डनेस की हदें पार करते हुए देखा ही होगा लेकिन क्या कभी किसी बड़े उद्योगपति की बेटी को इस तरह की हरकतें करते हुए देखा है? आज हम आपको भारत के अरबपति उद्योगपति की बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन्होंने संगीत की दुनिया में एक विशेष पहचान बनाई है और अब दूसरे क्षेत्रों में भी अपना और परिवार का नाम रोशन कर रही है।

हम बात कर रहे हैं भारत के अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला (Kumar Mangalam Birla) की बेटी अनन्या बिरला (Ananya Birla) की जिन्होंने ना सिर्फ अपनी काबिलियत से बल्कि अब अपनी बोल्ड अदाओं से भी एक विशेष पहचान बनाई है। अनन्या बिरला में सिंगर, राइटर, एंटरटेनर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट जैसी सारी खूबियां मौजूद हैं। आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी अनन्या बिरला सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से तहलका मचा रही है।
अनन्या बिरला का जन्म 17 जुलाई 1994 को हुआ था जो आज पेशे से भारतीय गायिका, उद्यमी और एक सफल गीतकार है। संगीत की दुनिया में विशेष पहचान बनाने के कारण ही अनन्या बिरला की फैंस लिस्ट दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। अनन्या बिरला भारत की एकमात्र ऐसी कलाकार है जिनके इंग्लिश सिंगल को प्लैटिनम सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। प्लेटिनम सर्टिफिकेट किसी एल्बम की 1 मिलियन कॉपी या फिर किसी सिंगल की 2 मिलियन कॉपी बिकने पर मिलता है। अनन्या बिरला के पास ऐसे पांच सिंगल है जिन्हें प्लैटिनम स्टेटस और डबल प्लेटिनम स्टेटस मिल चुका है।

एक उद्यमी के रूप में भी अनन्या बिरला की विशेष पहचान है और भारतीय ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य करती रहती हैं। अनन्या बिरला स्वतंत्र माइक्रोफिन की संस्थापक भी है जो गांव की महिलाओं को वित्त प्रदान करती है। इसी के साथ वह Ikai Asai और Mpower की संस्थापक व्भी सहसंस्थापक भी है। अपने इन्हीं सराहनीय कार्यों के चलते अनन्या बिरला को कई पुरस्कार मिल चुके हैं जिसमें 2016 में यंग बिजनेस पर्सन का अवार्ड शामिल है तथा उन्हें 2018 में सबसे प्रतिभाशाली भारतीयों की सूची में भी शामिल किया गया था।

अनन्या बिरला भारत के अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला और नीरजा बिरला की छठी पीढ़ी की संतान है जोकि राजस्थान के पिलानी क्षेत्र से संबंध रखते हैं। अनन्या बिरला के साथ उनके भाई आर्यमन बिरला भी है जो कि भारतीय क्रिकेटर है। अपने पिता की ही तरह अनन्या बिरला भी अपने कौशल और हुनर से देश और विदेश में नाम कमा रही है। इसी के साथ साथ वह भारतीय महिलाओं के लिए भी लगातार उन्नति के कार्य करती रहती है।