गरीबों के मसीहा सोनू सूद के दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा की गई कार्रवाई, यह है पूरा मामला

Follow Us
Share on

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और लोगों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद के 6 जगहों पर इनकम टैक्स द्वारा छानबीन की गई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई को लखनऊ और मुंबई स्थित जगहों पर किया गया। सोनू सूद के मुंबई स्थित दफ्तरों पर इनकम टैक्स की टीम द्वारा सर्वे किया गया। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद के दफ्तर पर अचानक इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे थे।

New WAP

Sonu Sood

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के पास खरीदी बिक्री की जानकारी मौजूद है और हो सकता है कि इसको लेकर ही अभिनेता सोनू सूद के दफ्तरों पर आयकर की टीम द्वारा सर्वे किया गया। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद जितने ज्यादा अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं उससे कई वे लोगों के मसीहा के रूप में फेमस है उन्होंने पिछले 1 साल में लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूर के अलावा बेसहारा लोगों की मदद की है इस वजह से लोग उन्हें अभिनेता से ज्यादा मसीहा मानते हैं।

जानकारी के अनुसार अभिनेता सोनू सूद के दफ्तरों पर की गई इनकम टैक्स की कार्रवाई छापे मारने के दौरान होने वाली कार्रवाई से अलग है। बता दें कि इस दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सोनू सूद के अकाउंट की छानबीन कर रही है कि आखिर उनके द्वारा किया जाने वाला खर्च कहां से किया गया है और इतना अमाउंट उनके पास कहां से आया है? सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं जिस तरह से सोनू सूद के दफ्तर पर सर्वे किया जा रहा है ऐसे में सुनने में आया है कि इनकम टैक्स ऑफिसर द्वारा किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट जब तक नहीं करेंगे हालांकि वह जानकारी पूरी घटना करेंगे।

New WAP

अभिनेता सोनू सूद पिछले काफी समय से लगातार लोगों की मदद करते हैं इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों की आर्थिक रूप से काफी मदद की है ऐसे में सुनने में आया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगे हैं कि सोनू सूद को या चंदा कहां से मिला और उन्होंने इस चंदे को किस प्रकार से खर्च किया है तो साफ तौर पर समझा जा सकता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सर्वे टीम सोनू सूद के अकाउंट से संबंधित जानकारी को जुटाना चाहती है।

लेकिन जिस तरह से उनके दफ्तरों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है ऐसे में उनके फैंस भी काफी ज्यादा हैरान दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों के बीच में अपनी बड़ी पहचान बना ली है वह साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार है। उन्होंने बतौर विलन कई फिल्मों में अभिनय किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोनू सूद की लगातार लोगों के बीच में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उन्हें आम आदमी पार्टी का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से सोनू सूद लगातार बेरोजगार युवाओं के लिए भी कई तरह की योजना चला चुके हैं। इतना ही नहीं वह हम से मदद मांगने वाले कई लोगों की मदद भी कर चुके हैं इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना के दौरान लोगों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया कराया था। तब से ही अभिनेता की लोगों के दिल में मसीहा की छवि बन गई है।


Share on