Tata Motors अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में कर रही है बढ़ोतरी, खबर फैलते ही हुई 20 हजार बुकिंग

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Tata Motors Price hike

पिछले कुछ वर्षों में टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। आज टाटा मोटर्स की गाड़ियां भारतीयों की पसंद में शीर्ष पर है इसीलिए कंपनी नई नई टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए नई नई गाड़ियां लांच करती रहती हैं। भारत में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है इसलिए टाटा भी अपनी गाड़ियों का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करती रहती है। टाटा मोटर्स टिआगो EV देश में सबसे तेजी से बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी बनी है।

New WAP

Tiago EV Price inacrease 1

तेजी से बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के बाद भी टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि वह अपनी टिआगो EV की कीमतों में इजाफा करेगी। अभी यह कार 8.69 लाख रुपए से लेकर 11.99 लाख रुपए के बीच आती है। टिआगो EV भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है जिसकी अभी तक 10000 यूनिट बिक चुकी है। टाटा मोटर्स ने टिआगो EV की डिलीवरी प्रारंभ कर दी है वही 20000 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है।

Tiago EV Price inacrease

टिआगो EV दो बैटरी विकल्पों के साथ लांच की गई थी जोकि 19 और 24 KWH के साथ क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की रेंज देती है। यह कार 6 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। 19 KWH बैटरी में 45 KW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो कि 110 Nm का उत्पादन करती है तो वही 24 KWH में 55 KW इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 114 Nm का उत्पादन करती है। कंपनी ने यह घोषणा की है कि इसकी कीमतों में बिस हजार रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment