26.1 C
New Delhi
Sunday, May 28, 2023
spot_img

Fortuner जैसी ताकतवर SUV पर भारी-भरकम डिस्काउंट लेकर आयी TATA, दौड़कर खरीद रहे लोग

Discount on Tata Big SUV: भारत में कार खरीदने वालों के लिए हर सेगमेंट में एक-दो नहीं बल्कि 10 से अधिक विकल्प मौजूद है ऐसे में कार कंपनियां अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रख रही है। अब वह समय खत्म हो गया है जब लोगों के लिए कार मतलब मारुति हुआ करता था, समय के अनुसार कार बाजार में मारुति कंपनी की हिस्सेदारी लगातार कम हो रही है। अपनी मजबूत गाड़ियों और स्टाइलिश लुक के कारण टाटा और महिंद्रा तेजी से बढ़त हासिल कर रही हैं तो वही हुंडई, एमजी और रेनो जैसी कंपनियां भी दौड़ में शामिल है।

New WAP

आज हम आपको एक ऐसी भारतीय कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लोकप्रिय एसयूवी पिछले कई वर्षों से भारतीय बाजार में है। कार एक्सपोर्ट्स भी इसकी तुलना टोयोटा (Toyota) की फॉर्च्यूनर (Fortuner) से करते हैं और इसे एक कम बजट में बेहतरीन एक्सयूवी गाड़ी बताते हैं। किफायती होने के साथ-साथ यह एसयूवी काफी दमदार है जिसके कारण ही कंपनी ने इसके नए मॉडल को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजारों में उतारा है। किफायती मूल्य और अपने नए स्टाइलिश लुक के बावजूद यह भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाई हालांकि कंपनी की दूसरी गाड़ियां भारतीय कार बाजार में पकड़ बनाए हुए हैं।

2000cc की बेहतरीन एसयूवी

हम जिस किफायती एसयूवी की बात कर रहे हैं उसकी तुलना फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी से की जाती है लेकिन लगातार इस कार की बिक्री में कमी ने कंपनी को चिंतित कर रखा है। यही कारण है कि कंपनी इस एसयूवी पर भारी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है और एक बार फिर बाजार में इस एसयूवी की बिक्री में बढ़ोतरी लाना चाहती है। भारतीय बाजार में लोकप्रिय कार खरीदने वालों को 3 से 6 महीने तक इंतजार करना पड़ता है तो वही TATA कंपनी इस एसयूवी को जल्द से जल्द ग्राहकों को डिलीवर कर रही है और चाहती है कि एक बार फिर यह एसयूवी लोगों की पसंद में शामिल हो जाए।

New WAP

यह भी पढ़ें : मारुती का बड़ा कदम लम्बी बुकिंग और महीनों की वेटिंग से देगी छुटकारा, कुछ दिनों में करेगी डिलीवरी

हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है टाटा सफारी (Tata Safari) जोकि 2000cc के डीजल इंजन के साथ 7 सीटर एसयूवी (SUV) है। यह एसयूवी सीधे तौर पर टोयोटा की फॉर्च्यूनर से कंपटीशन रखती है क्योंकि यह ताकत और मजबूती के साथ-साथ फीचर्स में भी टोयोटा की फॉर्च्यूनर पर भारी पड़ती है। कंपनी आज तक नहीं समझ पा रही है कि आखिर क्यों यह ग्राहकों की पसंद में शामिल नहीं हो पा रही है। पिछले कुछ महीनों के आंकड़े यह बताते हैं कि इस एसयूवी की बिक्री में लगातार कमी आई है और यह कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक बिक नहीं रही है।

यह भी पढ़ें : 1 रुपये किमी से भी कम में चलेगा स्कूटर देगा 100 किमी का माइलेज, मिलेगी पेट्रोल से मुक्ति करें यह काम

फ़रवरी माह रहा सबसे बुरा

टाटा सफारी के लिए फरवरी माह सबसे बुरा महीना साबित हुआ है क्योंकि इस माह में केवल 1200 यूनिट की बिक्री ही हो पाई है। हालांकि मार्च और अप्रैल माह में क्रमशः 1890 और 2029 यूनिट की बिक्री हुई है लेकिन वही कंपनी की दूसरी एसयूवी के मुकाबले काफी कम है। टाटा की दूसरी एसयूवी जैसे नेक्सन, टाटा पंच लगभग 10,000 यूनिट प्रतिमाह से अधिक की बिक्री कर लेती हैं। यही सब को देखते हुए कंपनी ने भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ एक बार फिर इस गाड़ी की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा कंपनी टाटा सफारी पर ₹40000 तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 25000 एक्सचेंज बोनस 10000 कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles