मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 13 सालों से लगातार अपने दर्शकों को इंटरटेन करते हुए आ रहा है। बता दें कि शो में गोकुलधाम सोसायटी मैं रहने वाले सभी कलाकार लोगों को काफी इंटरटेन करते हुए नजर आते हैं। गौरतलब है कि कॉमेडियन शो ने अब तक 3000 से ज्यादा एपिसोड अपने दर्शकों के सामने प्रस्तुत किए हैं। सभी एपिसोड लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।

इतना ही नहीं शो मे हर फेस्टिवल को काफी धूमधाम से मनाया जाता है इतना ही नहीं कॉमेडी के अलावा भी शॉप के द्वारा लोगों को कई तरह की जानकारियां साझा की जाती है वही हाल ही में एक जानकारी देकर पूरे शो के किरदार काफी ज्यादा विवादों में फंस गए हैं इसके लिए उन्हें अपने दर्शकों से माफी भी मांगना पड़ गई है।
दरअसल, शो में एक आयोजन के दौरान लता मंगेशकर के गीत ऐ मेरे वतन के लोगों को लेकर गलत जानकारी साझा की गई थी। उन्होंने बाद में जानकारी साझा करते हुए सभी से माफी मांगी है उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा गलत जानकारी दे दी गई थी जबकि ए मेरे वतन के लोगों गीत को 26 जनवरी साल 1963 को रिलीज किया गया था जबकि उनके द्वारा यह जानकारी साल 1965 की बताई गई थी। उन्होंने आगे इस तरह की कोई भी गलती को लेकर सावधानी बरतने की भी बात कही है।