करोड़ों की महंगी गाड़ियां रखते है तारक मेहता के कलाकार, जेठालाल के पास हैं सबसे लक्ज़री कार

Follow Us
Share on

छोटे पर्दे का सबसे बड़ा मनोरंजन सब टीवी पर दिखाया जाने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पसंद करने वाले हर उम्र के लोग हैं। सब टीवी पर यह शो बीते 13 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी किरदारों को दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है और उनसे जुड़ी जानकारी जानने के लिए उत्साहित रहते हैं।

New WAP

taarak-mehta-3000-episodes

पिछले 13 वर्षों से लगातार दर्शकों की पहली पसंद रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के अभी तक तीन हजार से भी ज्यादा एपिसोड हो चुके है। जिसके कारण इस शो के किरदारों की कमाई लाखों में पहुंच गई है। इतना पैसा कमाने के बाद यह कलाकार लग्जरी जिंदगी जीते हैं और महंगी गाड़ियों के भी शौकीन है। आज हम आपको इस शो के किरदारों की व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़ी बातों के बारे में बताएंगे कि वह कौन सी गाड़ी में चलना पसंद करते हैं।

दिलीप जोशी (जेठालाल)

Dilip Joshi Audi Q7

New WAP

शो के मुख्य किरदार गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक जेठालाल यानी दिलीप जोशी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है। उनके पास कई महंगी इंपोर्टेड गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। दिलीप जोशी की पसंदीदा गाड़ी ऑडी कंपनी की q7 एसयूवी है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख है। दिलीप जोशी के गैराज में और भी कई महंगी गाड़ियां है जिसमें टोयोटा और बीएमडब्ल्यू कंपनी की कार शामिल है।

मुनमुन दत्ता (बबीता)

Munmun Dutt Honda Mobilio Car

शो की सबसे खूबसूरत दिखने वाली अभिनेत्री बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता भी गाड़ियों की शौकीन है। हालांकि उनके पास महंगी लग्जरी गाड़ियां तो नहीं है लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे इंपोर्टेड एसयूवी पसंद करती हैं। मुनमुन दत्ता के पास इनोवा क्रिस्टा है जिसकी कीमत मात्र 23 लाख है। इनोवा क्रिस्टा के अलावा उनके पास स्विफ्ट डिजायर भी है जो मारुति कंपनी की है। मुनमुन दत्ता ने कुछ दिनों पहले ही होंडा मोबिलियो कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

अमित भट्ट (चंपकलाल बापूजी)

Amit Bhatt

शो के सबसे बुजुर्ग कलाकार चंपकलाल गड़ा बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। अमित भट्ट भी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है लेकिन उनके पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी है । इनोवा क्रिस्टा की कीमत लगभग 23 लाख है।

शैलेश लोढ़ा (मेहताजी)

Shailesh Loadha Mercedes Benz E350

बतौर कवि और लेखक जाने जाने वाले शैलेश लोढ़ा एक बेहतरीन कॉमेडियन है। अपनी कविताओं से दुनिया में आकर्षण का केंद्र रहे शैलेश लोढ़ा एक लग्जरी जिंदगी जीते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में उनका मजबूत किरदार दर्शकों को काफी पसंद आता है। शैलेश लोढ़ा के पास भी एक लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज़ बेंज ए 350 है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है।

तनुज महाशब्दे (साइंटिस्ट अय्यर)

Tanuj Mahashabde BMW 3

तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो के साइंटिस्ट मिस्टर अय्यर को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। शो मे मिस्टर अय्यर की कॉमेडी दर्शकों को आकर्षित करती है। शो में अय्यर की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और अक्सर दर्शकों को मनोरंजन करते हैं। तनुज महाशब्दे शो में बबीता के पति की भूमिका निभाते हैं। तनुज महाशब्दे के पास बीएमडब्ल्यू 3 जैसी लग्जरी गाड़ी है जिसकी कीमत लाखों में है।

दिशा वकानी (दयाबेन)

Disha Vakani Audi Q7 Car

तारक मेहता के उल्टा चश्मा को अलविदा कह चुकी है दिशा वकानी शो मे दयाबेन की भूमिका निभाती थी। दिशा वकानी की भूमिका दर्शकों को बहुत रोमांचित करती थी। अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी दिशा वकानी को शो के फैंस बहुत मिस कर रहे हैं और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। शो में दिखने वाली दयाबेन हाउसवाइफ की भूमिका में काफी सिंपल दिखाई देती है लेकिन अपनी असल जिंदगी में वह काफी ग्लैमरस है। दिशा वकानी को भी लग्जरी गाड़ियों का शौक है इसलिए उनके पास दिलीप जोशी जैसी ऑडी q7 गाड़ी है।

सोनालिका जोशी (माधवी भिड़े)

Sonalika Joshi MG Hector car

शो मे अचार पापड़ का छोटा सा बिजनेस करके घर चलाने वाली माधवी भिड़े का किरदार एक्ट्रेस सोनालिका जोशी बखूबी निभाती हैं। उनके सादगी भरे अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। शो में दिखने वाली सिंपल एक्ट्रेस सोनालिका जोशी असल जिंदगी में काफी लग्जरी लाइव जीती हैं। सोनालिका जोशी के पास एमजी हेक्टर और टोयोटा इटीयोस जैसी महंगी गाड़ियां भी है।


Share on