टप्पू ने जवानी में कदम रखते ही बनाई सूंदर GF Hotness में देती है Babita Ji को टक्कर, राजघराने से रखती है ताल्लुक

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Tarak Mehta Tappu Bhavya Gandhi Girlfriend

Bhavya Gandhi Girlfriend Digangana Suryavanshi: सब टीवी चैनल के चर्चित शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वही लोग भी उन्हें काफी पसन्द करते हैं। तभी तो उनके जीवन से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। तो चलिये ऐसे में आज हम आपको टप्पू यानी कि भव्य के निजी जिंदगी और उनकी खूबसूरत गर्लफ्रैंड के बारे में बताते हैं।

New WAP

Bhavya Gandhi

राजघराने से ताल्लुक रखती हैं टप्पू की गर्लफ्रैंड

यूँ तो भव्य गांधी ने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी पहले छोड़ दिया था लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में जरा भी कमी नही आई। लोग उन्हें आज भी बेहद पसंद करते हैं। बात करें भव्य गांधी के गर्लफ्रैंड की, तो आपको बतादें की उनका नाम दिगांगना सूर्यवंशी है जो कि पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। इतना ही नही दिगांगना फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और इससे भी बड़ी खास बात ये है कि वह राजघराने से ताल्लुक रखती है।

गोविंदा के साथ भी काम कर चुकी हैं दिगांगना

Bavya Gandhi Digangana Suryavanshi

New WAP

मालूम हो कि दिगांगना सूर्यवंशी ने गोविंदा के साथ फ़िल्म ‘रंगीला राजा’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने कई धारावाहिकों में भी काम किया है। यूँ तो एक्ट्रेस और भव्य के बीच उम्र का बहुत फर्क है लेकिन दोनों को इससे कोई फर्क नही पड़ता।

मॉडलिंग में अपना करियर बना रहे हैं टप्पू

आपकी जानकारी के लिए बता दें की टप्पू उर्फ भव्य गांधी ने इस शो को इसलिए छोड़ा था क्योंकि उन्हें रोल नही मिल रहा था और उन्हें साइड लाइन किया गया था। ऐसे में उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया। मालूम हो कि एक्टिंग के बाद अब भव्य गांधी मॉडलिंग में अपना करियर बना रहें हैं। वही उनकी गर्लफ्रैंड यानी कि एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी अपने शानदार लुक्स और एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती हैं।

google news follow button

Leave a Comment