Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन दुनिया के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शन काफी समय से टप्पू के किरदार का इंतजार कर रहे हैं। आप सभी को बता दें कि दर्शकों को उस समय बड़ा झटका लगा था जब राज अनादकट ने टप्पू के किरदार को अलविदा कहा था। राज अनादकट को टप्पू के किरदार में काफी पसंद किया गया था खुद राज ने शो छोड़ने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। पिछले काफी समय से टप्पू के किरदार को पूरा करने की मेकर्स की ख्वाहिश पूरी हो गई और उन्होंने नीतीश बलूनी को इस किरदार के लिए चुन लिया है।

नीतीश बलूनी छोटे पर्दे पर काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ने से पहले नीतीश मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे उसको नीतीश बलूनी के लिए उनके कैरियर का यह सबसे बड़ा ब्रेक हो सकता है। इसकी वजह साफ है कि पिछले 14 सालों से यह शो दर्शकों का सबसे पसंदीदा मनोरंजन शो है। आज भी कई लोग इसके पुराने एपिसोड देखते रहते हैं।

नीतीश बलूनी जेठालाल के बेटे टप्पू बंद कर दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाते हैं यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन शो के मेकर्स को पूरा विश्वास है कि शो मे तारक मेहता के किरदार को भी अब दर्शक पसंद करने लगे हैं तो टप्पू के रूप में नीतीश बलूनी को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजीत मोदी और नीतीश बलूनी दोनों ने ही इस विषय में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

आप सभी जानते हैं कि दिसंबर माह में राज अनादकट ने ऑफिशियल ही इस शो को अलविदा कह दिया था। भव्य गांधी के बाद राज अनादकट को टप्पू के रोल में दर्शकों से खूब प्यार और सराहना मिली थी। राज अनादकट ने भी पिछले 5 वर्षों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था राज अनादकट ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मेरा नीला फिल्म प्रोडक्शन और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ सफर आज खत्म होता है। मेरे लिए यह सफर ढेर सारे दोस्त और एक अच्छा कैरियर लेकर आया है।