Tap Water Heater: यह छोटू डिवाइस मिनटों में करेगा नल का पानी गर्म, कीमत है बेहद कम खासियत है गीजर से ज्यादा!

Follow Us
Share on

tap water heater: सर्दियों का मौसम आते ही घरों में सुबह मुंह धोने और नहाने के लिए गर्म पानी की आवश्यकता होती है ऐसे में ज्यादातर लोग अपने चूल्हे पर पानी को गर्म करते हैं या फिर इधर का इस्तेमाल करते हैं बता दें कि यह दोनों ही काफी ज्यादा महंगे पड़ते हैं गीजर ज्योति गैस और बिजली दोनों से ही चलता है लेकिन इसमें खपत ज्यादा होती है। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आया है जो कि बेहद कम कीमत में भी आता है और बिजली की खपत भी बहुत कम करता है।

New WAP

tap water heater

इतना ही नहीं यह इतना छोटा है कि इसे आसानी से कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है। बता दें कि इस डिवाइस को किसी भी आम व्यक्ति द्वारा भी आसानी से खरीदा जा सकता है जबकि किधर की बात करें तो यहां इतना महंगा आता है कि इसे हर कोई नहीं खरीद सकता हैं। दरअसल, हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं उसे टैप वॉटर हिटर के नाम से भी जाना जाता है जो की कीमत में भी बहुत कम और आकार में बेहद छोटा लेकिन मिनटों में पानी को गर्म कर देता है।

टैप वॉटर हिटर की अपेक्षा गीजर की बात की जाए तो यह तकरीबन 10 से 15 हजार रुपये कीमत में आता है जो कि हर किसी के लिए खरीद पाना इतना आसान नहीं होता। इतना ही नहीं गीजर को चलाने के लिए बिजली का उपयोग होता है। ऐसे में बिजली की खपत भी ज्यादा होती है वह आखरी में बिल भी काफी ज्यादा मोटा होता है लेकिन यहां डिवाइस में हर बाजार में आपको 1200 सौ से लगाकर 1500 सौ के बीच में आसानी से मिल जाएगा। टैप वॉटर हिटर में प्लास्टिक बॉडी के साथ यह भी देखने को मिलती है यह बिजली की खपत बहुत कम करता है।

New WAP

आने वाले समय में सर्दियों का मौसम चालू होने वाला है ऐसे में आप इसे अमेजॉन से आसानी से 1200 के लगभग में खरीद सकते हैं। इसे आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसे नल से जोड़ दिया जाता है जैसे ही नल का पानी इसके अंदर आता है यह पानी को गर्म करना चालू कर देता है। यह डिवाइस मिनटों में ही पानी को गर्म कर देता है। डिवाइस का उपयोग करते हुए आप आसानी से गर्म पानी का मजा ले सकते हैं। साथ ही अपनी बचत भी कर सकते हैं।


Share on