आर्यन मामले में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का बड़ा बयान, NCB कर रही बच्चों का शोषण, क्या यही न्याय है?

Follow Us
Share on

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है 2 अक्टूबर शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज रेव पार्टी से 8 लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था जिसमें किंग खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल था वही यहां से उन्हें एनसीबी की कस्टडी में रखा गया। लेकिन पेशी के दौरान कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पहुंचा दिया गया।

New WAP

kajol-tanisha-tanuja

जिसके बाद से लगातार आर्यन खान की जमानत को लेकर अर्जी दी जा रही है। लेकिन उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है। बता दे कि आज एक बार फिर सेशन कोर्ट में आर्यन खान की जमानत को लेकर फैसला आना है 13 अक्टूबर को इस फैसले को समय ज्यादा हो जाने के कारण कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था अब देखने वाली बात होगी कि आज आजम खान को जमानत मिल पाती है या फिर उन्हें और जेल में ही रहना पड़ेगा।

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार लगातार शाहरुख खान के पक्ष में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब तक कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर भी कई तरह के सवाल किए हैं। वहीं इस बीच अब तनीषा मुखर्जी ने अपनी बात रखते हुए। उन्होंने पूरे मामले में आर्यन खान का शोषण हो रहा है इस बात को सबके सामने रखा है।

New WAP

tanisha mukherjee

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए तनीषा मुखर्जी ने कहा है कि इस पूरे केस में आर्यन की गिरफ्तारी से उनका शोषण हो रहा है। उनका यह भी कहना है कि इस केस में बच्चे का मीडिया ट्रायल भी हो रहा है जिसकी वजह से उस पर गहरा असर पड़ने वाला है यहां इंडस्ट्री को कोसने का काम हो रहा है। इतना ही नहीं आगे उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा है कि क्या वाकई में याद है हम सब के लिए है इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक कलाकार के बच्चे होने का फायदा और नुकसान यही है।

इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से भी सवाल करते हुए कहा कि यदि यहां आपके बच्चों के साथ मिलता तो आप क्या करते तो मैं क्या करूंगा? क्या ये न्याय है?’ यह पहली बार नहीं है जब तनीषा ने खुलकर अपनी बात सबके सामने रखी हो इससे पहले भी तो एकदम से कह चुकी है कि इस तरह के उत्पीड़न से कलाकारों को बचना है तो बॉलीवुड को मुंबई छोड़ देना चाहिए।


Share on