पहले से इतनी बदल चुकी है Taarak Mehta Show की पुरानी अंजली भाभी, वीडियो में पहचानना हुआ मुश्किल, फैन्स हुए हैरान

Photo of author

By DeepMeena

Neha Mehta Aka Anjali Bhabhi

Taarak Mehta Show: मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा निरंतर 14 सालों से लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहा है। लेकिन अब इस शो की टीआरपी लगाता नीचे गिरती जा रही है। बता दें कि एक समय ऐसा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो TRP के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ रहता था। लेकिन जब से पुराने कलाकारों ने शो को अलविदा कहा उसके बाद से लगातार शो की TRP के मामले में लड़खड़ा रहा है।

New WAP

anjali tarak mehta aka neha mehta 2

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से अब तक कई दिग्गज कलाकार विदाई ले चुके हैं। हालांकि आज भी हर कलाकार अपने किरदार के नाम से ही पहचाने जाते हैं। बता दें कि अब तक शो से सोनू, अंजली भाभी, तारक मेहता, दयाबेन, टप्पू जैसे कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया हैं। लेकिन समय-समय पर यह सभी कलाकार अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपनी लोकप्रियता के चलते चर्चाओं में आ जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Mehta (@mehta.neha.sk)

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो पुरानी अंजली भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजली भाभी के चेहरे पर ब्लैक कलर का गॉगल लगा हुआ है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में छोटे थे बप्पा को बैठ आए हुए हैं। यह वीडियो गणेश चतुर्थी के दौरान का है।

New WAP

Sunayana Fozdar Neha Mehta in Tarak Mehta Show

लेकिन अंजली भाभी का बदला हुआ रूप लोगों को काफी हैरान कर रहा है। बता दें कि अंजली भाभी का किरदार नेहा मेहता ने निभाया था। उन्होंने लंबे समय तक शो में काम किया। लेकिन साल 2020 में उन्होंने अचानक शो को छोड़ दिया था। इसके बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। वहीं समय-समय पर उनसे जुड़ी तस्वीर और वीडियो वायरल होते जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

जरूर पढ़ें :

google news follow button

Leave a Comment