GT vs MI के मैच से पहले सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा दूसरे क्वालीफायर मुकाबला

Gujarat Titans Vs Mumbai Indians IPL 2023 Qualifier-2: आज क्रिकेट के चाहने वालों की नजरें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच में होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले पर टिकी हुई है। बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग गुजरात को हराकर पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में आज जो टीम जीतेगी वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग के साथ आईपीएल का फाइनल मैच खेलती हुई नजर आने वाली है।

बता दें कि, गुजरात और मुंबई का आईपीएल में अब तक का सफर काफी शानदार परहा है। ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। आज के मुकाबले को लेकर क्रिकेट के दिग्गज भी अपनी ओर से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए मुंबई और गुजरात को परसेंटेज दे दिए हैं।

दरअसल आज का मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड पर होना है ऐसे में सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को 51 प्रतिशत दिया है, तो वही रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस को उन 49% देखा जाए तो दोनों में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। दोनों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

इतना ही नहीं दोनों टीमों को लेकर सुनील गावस्कर का कहना है कि दोनों ही टीम में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही काफी शानदार मौजूद है। ऐसे में यहां मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि, अब डिपेंड करता है कि हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा अपने बल्लेबाज और गेंदबाज का किस तरह से इस निर्णायक मुकाबले में उपयोग करते हैं।

DeepMeena
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं
Exit mobile version