27.1 C
New Delhi
Sunday, June 11, 2023
spot_img

अजब गजब: 43 साल पहले Rs 0.53 में शेयर खरीद कर भुला शख्स, आज बन गए 1500 करोड़, जाने क्या है मामला

एक आम इंसान रातों-रात अरबपति केवल सपने में ही बन सकता है हकीकत में यह होना लगभग असंभव ही माना जाता है। लेकिन यदि हम कहे कि ऐसा संभव हो सकता है तो हर कोई सोच में पड़ जाएगा। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ही सख्त की रातो रात अरबपति बनने की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप को भी काफी ज्यादा हैरानी होगी। दरअसल, केरल के कोच्चि के रहने वाले बाबू जॉर्ज वालावी के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि आज वे चर्चाओं में हैं।

New WAP

share price increased in 43 years

मिली जानकारी के अनुसार बाबू जॉर्ज वालावी ने साल 1978 में मेवाड़ ऑयल एंड जनरल मिल्स लिमिटेड के 3500 शेयर्स खरीदे थे। लेकिन आपने पहले कभी ऐसा सुना है कि कोई व्यक्ति पैसे लगाकर भूल गया हो। लेकिन इस मामले में ऐसा ही हुआ बाबू जॉर्ज इन शेयर को खरीद कर भूल गए। अब उनके 43 साल पहले खरीदे शेयर की कीमत तकरीबन 1448 करोड़ रुपए हो गई है। जिसकी उन्होंने ने भी कभी कल्पना नहीं कि थी।

जब आप बाबू जॉर्ज इतने ज्यादा पैसों के मालिक बन रहे हैं तो कंपनी उन्हें पैसा देने से इंकार कर रही है। उन्हें कई तरह के बहाने बनाकर कंपनी आनाकानी कर रही है इसके बाद उन्होंने सेबी की शरण ली है। जिससे उनको काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। बाबू ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने जिस समय शेयर खरीदें थे। उस समय कंपनी के चेयरमैन पीपी सिंघल उनके काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और उन्होंने जिस समय शेयर खरीदे थे उस समय हमें ज्यादा मात्रा में कोई डॉक्यूमेंटेशन भी नहीं दिए गए इसकी वजह से वह इन शेयर को खरीद कर भूल गए थे।

New WAP

बाबू ने यह भी जानकारी दी है कि जब उन्होंने 43 साल पहले कंपनी के शेयर खरीदे थे उस समय कंपनी सूचीबद्ध नहीं की लेकिन जब उन्हें 2015 में अपने इस निवेश के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने पुराना रिकॉर्ड उठाकर देखा तो आप कंपनी का नाम बदलकर सूचीबद्ध और पीआई इंडस्ट्रीज रख दिया गया है। वही जब वे कई करोड़ों रुपए के शेयर के मालिक हो चुके हैं तो ऐसे में यह भी मामला सामने आया है कि बाबू से साल 1989 के दौरान ही किसी तरह के पेपर पर साइन करवा कर उनके शेयर किसी और को बेच दिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के अफसरों द्वारा बाबू से भी मिला गया और उनके पास मौजूद सभी दस्तावेजों की जानकारी भी इन अधिकारियों द्वारा ली गई वहीं खबर यह भी है कि कंपनी द्वारा कहा गया है कि बाबू के पास मौजूद कागजात सही है लेकिन अब बाबू का कहना है कि इसके बाद भी उन्हें उनके शेयर के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। वही पिछले काफी समय से बाबू अपनी इन पैसों के लिए कंपनी के चक्कर काट रहे हैं।

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles