‘sooryavansham’ में भानु प्रताप के पोते का किरदार निभाने वाला बच्चा अब दिखता है ऐसा, फैंस बोले- ‘यह वही क्यूट बच्चा है’

Follow Us
Share on

sooryavansham child actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में महानायक की उपाधि प्राप्त कर चुके अमिताभ बच्चन पिछले 50 वर्षों से ज्यादा का समय बॉलीवुड को दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन आज भी सभी के चहिते कलाकारों में से एक है जो आज भी पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन उनके द्वारा की गई कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

New WAP

Anand Vardhan Sooryavansham 2
photo by google

इनमें ही नाम आता है सूर्यवंशम का जिसमें अमिताभ बच्चन डबल रोल निभाया था। फिल्म की कहानी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग रही रही थी। जिसमें पिता को अपने बेटे से ही नफरत हो जाती है। ऐसे में दोनों अलग अलग हो जाते हैं वहीं जब बेटे के घर बेटे का जन्म होता है उसके बाद दादा अपने पोते से प्यार करे बिना नहीं रह पाते हैं। बता दें कि फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के पोते का किरदार आनंद वर्धन ने निभाया था जो कि आज काफी ज्यादा बड़े हो चुके हैं।

Anand Vardhan Sooryavansham 4
photo by google

जिन्हें तस्वीर में पहचानना नामुमकिन हो रहा है। सूर्यवंशम फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी और आज 22 साल बाद यदि इस नन्हे कलाकार का रूप देखा जाए तो काफी ज्यादा बदल चुका है। आनंद वर्धन पहले से काफी ज्यादा बदल चुके हैं और बेहद ही स्मार्ट दिखाई देते हैं। इस बाल कलाकार का नाम पीबीएस आनंद वर्धन है। जो कि काफी फेमस परिवार से संबंध रखते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आनंद वर्धन के दादा पीबी श्रीनिवास थे।

Anand Vardhan Sooryavansham 3
photo by google

बता दें कि उन्होंने अपने संगीत से काफी बड़ी लोकप्रियता कमाई थी उन्होंने कई भाषाओं में गीत गाए थे। खबरों के अनुसार वे खुद चाहते थे कि उनका परिवार का कोई सदस्य बड़ा होकर जरूर फिल्मों में अपने कदम रखें इसीलिए ही उन्होंने आनंद वर्धन को फिल्मों में काम करने के लिए शुरू से ही लगा दिया था। आनंद ने भी अपने दादा के सपने को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी फिलहाल उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है और अब जल्द ही फिल्मों में नजर आ सकते हैं।

New WAP


Share on