Bytedance Launch Resso & Lark App : Instagram के छक्के छुड़ाने आ रहा है TikTok जैसा शानदार ऐप, नए फीचर्स के साथ कर देगा सबकी छुट्टी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Bytedance Launch Resso & Lark App

Bytedance Launch Resso & Lark App : दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल ऐप कि अगर बात की जाए तो सबसे पहला नाम भारत का आता है क्योंकि भारत में कोई ऐप अगर सफल हो जाता है तो वह दुनिया भर में सफल हो जाता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण इंस्टाग्राम है। जैसे ही टिकटोक को बैन किया गया इंस्टाग्राम पर आने लगे और इंस्टाग्राम फेमस हो गया।

New WAP

भारत में जैसे ही रील्स पॉपुलर हुआ पूरे दुनिया भर में छा गया। TikTok एक बार फिर से भारत में वापसी करने की कोशिश कर रही है और कंपनी ऐसे में 2 नए ऐप लॉन्च करने वाली है। ByteDance म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप रेस्टो और लार्क एप को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कंपनी कर रही है।

टिक टॉक (TikTok) के बैन हुए हो गए 3 साल

भारत सरकार ने लगभग 3 साल पहले यह टिक टॉक को बैन कर दिया था और टिक टॉक के अलावा Hello ऐप को भी बंद कर दिया गया। इस ऐप को बनाने वाली कंपनी बाइट डांस भारत में RESSO & LARK अप पेश कर सकता है। यह ऐप ब्राजील और इंडोनेशिया में काफी पॉप्युलर है और अभी तक 125 मिलियन डाउनलोड हो सके हैं।

क्या फिर से बाईटडांस (ByteDance) करेगा वापसी

कंपनी ने साल 2023 में रेसो और लार्क एप्प को लॉन्च करने की प्लानिंग की थी। लेकिन कुछ खास नहीं होने की वजह से लांचिंग की बात हवा में उड़ गई लेकिन अब कंपनी ने फिर से इस बात को दोहराया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : रोजाना 10 रुपये में Airtel दे रहा है अनलिमिटेड डाटा, 84 दिन की वैलिडिटी देख Jio के उड़े होश

नए एप्प के आने से इंस्टाग्राम की बढ़ेगी परेशानी

अगर रेशों और लार्क एप्प भारत में लॉन्च होता है तो इंस्टाग्राम की काफी परेशानी बढ़ जाएगी। लेकिन इसके लिए बाइट डांस को काफी मेहनत करनी पड़ेगी और सरकार के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

google news follow button

Leave a Comment