सोनू सूद हैदराबाद में खोलेंगे अस्पताल, कहां सोनू सूद रहे या ना रहे जरूरतमंद लोगों का निशुल्क उपचार होना चाहिए

Follow Us
Share on

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जहां एक और अपनी शानदार कलाकारी के लिए पहचाने जाते हैं वही साथ ही वे अपने व्यक्तित्व के लिए भी काफी ज्यादा जाने जाते हैं। उन्होंने जितनी ज्यादा पहचान अपनी फिल्मों में अदाकारी से नहीं बनाई है। उससे ज्यादा आज उन्होंने अपने समाज सेवी व्यवहार के चलते लोगों के बीच में बना ली है आज सोनू सूद जरूरतमंद लोगों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं वे कोरोना काल से निरंतर की लोगों की मदद करते आ रहे हैं।

New WAP

Sonu Sood chamoli1

हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सोनू सूद के तकरीबन 28 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी। इस दौरान उन्होंने अभिनेता पर 18 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप भी लगाया था। लेकिन इसके बाद भी अभिनेता सोनू सूद द्वारा इस कार्रवाई को लेकर किसी भी तरह का कोई अफसोस नहीं जताया गया है। उनका कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का जो काम था वहां उन्होंने किया अभिनेता ने कहा कि उनके द्वारा वह सब जानकारी प्रदान की गई है जो उन्हें चाहिए थी।

वहीं अब हाल ही में अभिनेता ने बांबे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आयकर विभाग द्वारा की गई छापामार कार्रवाई और हैदराबाद में अस्पताल बनाने को लेकर काफी कुछ बातें की है। अभिनेता ने कहा है कि फाउंडेशन में आने वालों पैसे का इस्तेमाल आप 1 साल तक कर सकते हैं। यदि उनका इस्तेमाल 1 साल में ना हो तो आप उसका इस्तेमाल अगले साल भी कर सकते हैं। अभिनेता ने कहा कोरोना के समय उन्होंने पैसे इकट्ठा करने का काम नहीं किया वह लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे थे।

New WAP

सोनू सूद ने यह भी कहा है कि वे पिछले चार-पांच महीनों से ही पैसे इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं। अभिनेता ने आगे कहा कि मैं खुद विज्ञापन से जो पैसा कमाते हैं उसका 25 से लगाकर सो प्रतिशत तक फाउंडेशन में देते हैं इतना ही नहीं उनका कहना है कि उनके पास इकट्ठा हुए पैसों का उपयोग करने के लिए उनके पास अभी 7 से 8 महीने का समय है। हमारे द्वारा किसी के भी पैसे का गलत उपयोग नहीं किया जा रहा है सभी पैसों का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों के लिए ही हो रहा है।

अब कलाकार सोनू सूद ने हैदराबाद में एक अस्पताल खोलने की योजना बनाई है जिसके लिए वे कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वह एक मिशन पर है सोनू सूद रहे या ना रहे इस अस्पताल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सेवा होनी चाहिए। इतना ही नहीं सोनू टूटने और भी कई टॉपिक पर अपने विचार रखे हैं बता दें कि सोनू सूद निरंतर जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इनकम टैक्स द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वे काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गए थे। लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपनी कमान संभाल ली है।


Share on