जॉनी लीवर से कम नहीं उनकी बेटी जैमी की मिमिक्री, सोनम कपूर पर बनाया वीडियो हुआ वायरल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

jamie lever comedy sonam kapoor

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमेडियन अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अपने किरदार से सभी को खूब हंसाया है। जिसके चलते आज भी लोग फिल्मों में उन्हें देखना बेहद पसंद करते हैं। वहीं अब उनकी बेटी भी अपने पिता की तरह सभी को अपनी कॉमेडी से खूब हंसा रही है।

New WAP

बता दें कि जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर को भी अपने पिता की तरह कॉमेडी करने का जुनून है और वे कॉमेडी डाइमिंग के साथ बहुत अच्छी मिमिक्री भी कर लेती है। जिसे देख लोग खासे इम्प्रेस भी हो रहे हैं। वहीं हाल ही में जैमी का एक वीडियो यूट्यूब खाफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Jamie Lever youtube – https://youtu.be/l5EXQy-e61w

वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो में जैमी लीवर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों की मिमिक्री करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में जैमी कोरोना वैक्सीन को लेकर बात कर रही हैं। इस वीडियो में वह सोनम कपूर, करीना कपूर, फराह खान, आशा भोसले और कंगना रनौत की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं।

लाखों लोगो ने देखा और पसंद किया

वीडियो में जैमी ने अपनी अच्छी कॉमेडी का तड़का लगाया है। जिसे लोग खाफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में जैमी ने काफी अच्छी तरह सोनम की नकल उतारते हुए ‘एके वर्सेज एके’ और करीना कपूर की फोटोग्राफर्स की बात कर रही हैं। वहीं वायरल हुई इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है।

New WAP

गौरतलब है कि जैमी ने हाल ही में अभिनेत्रियों द्वारा किए गए। कार्य और बयानों का अच्छा कॉम्बिनेशन बना कर सबसे सामने पेश किया है। जिसमे उन्होंने कंगना रनौत की नकल उतारते हुए नेपोटिज्म और ट्विटर पर उनके ट्वीट को लेकर भी बोला है। जैमी का यह मजेदार वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, जैमी ने कई फिल्मों में भी कम किया है। लेकिन अभी उनके इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

google news follow button

Leave a Comment