देश भर में आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार भी भगवान शिव की आराधना करते हुए दिखाई दिए ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री की परफेक्ट जोड़ी कही जाने वाली सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने भी अपने घर में महाशिवरात्रि के पर्व के मौके पर पूजा अर्चना की, इस दौरान दोनों पति पत्नी अपनी बेटी के साथ भगवान शिव की आराधना में लीन होते हुए दिखाई दिए।

महाशिवरात्रि को कश्मीरी पंडितों द्वारा ‘हेरथ’ भी कहा जाता है जिसके लिए वे लगातार तीन दिनों तक भगवान शिव की आराधना करते हुए दिखाई देते हैं। कुणाल खेमू ने भी अपने परिवार के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर धर्म पूजा अर्चना की इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी के साथ पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं इस दौरान वे शंख बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भगवान शिव की पूजा में सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमू का साथ देती हुई नजर आ रही है। इस कारण उनके घर में पंडित भी दिखाई दे रहा है जो पूरे मंत्रों के साथ में इस पूजा को संपन्न करवा रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए कुणाल खेमू ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व ‘हेरथ’ की शुभकामनाएं देने के साथ सब के उज्जवल भविष्य की भगवान भोलेनाथ से कामना की है साथ में उन्होंने ओम नमः शिवाय भी कहा है।

बता दें कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से कलाकार ऐसे हैं जो भगवान शिव को कुछ ज्यादा ही मानते हैं और वे अपने घर में महाशिवरात्रि के मौके पर हर साल पूजा-अर्चना भी करते हैं। ऐसे में यह वीडियो सामने आया है जिसे को पसंद किया जा रहा है।